PM Modi Bureaucrats Team | पीएम मोदी के सबसे ख़ास और करीबी अधिकारियों की टीम

PM Modi Bureaucrats Team: ये IAS और IPS हैं प्रधानमंत्री मोदी के सबसे करीबी.. हर बड़े फैसले के पीछे होता है इन्हीं अफसरों का दिमाग, जानें सभी के बारें में..

PM Modi Bureaucrats Team दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली में अफसरशाही का महत्वपूर्ण योगदान होता है। वे कई भरोसेमंद और प्रभावशाली अफसरों के साथ काम करते हैं, जो उनकी नीतियों और योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने में मदद करते हैं।

Edited By :  
Modified Date: December 10, 2024 / 11:54 PM IST
,
Published Date: December 10, 2024 11:54 pm IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत ही नहीं बल्कि विश्व राजनीति के सबसे लोकप्रिय नेताओं में शुमार हो चुके है। दुनिया के सबसे ताकतवर देश के नेता भी उनके लिए पालक-पांवड़े बिछाए रहते है। फिर वह चाहे अमेरिका हो या यूनाइटेड किंगडम, इजरायल हो या जापान। वे जिस देश भी जाते है वहां उन्हें एक नजर देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है। (IAS and IPS officers closest to PM Narendra Modi) वे उन देशों में बसे भारतियों को सम्बोधित करते है तो इतनी भीड़ उमड़ पड़ती है कि वहां की सरकारें भी देखकर दंग रहती है।

Read More: MP Cabinet ke faisle: मोहन यादव कैबिनेट के बड़े फैसले, धान मिलिंग में प्रोत्साहन-मिलिंग-अपग्रेडेशन राशि 23-24 में भी देने का निर्णय..देखें सभी फैसले 

दुनिया के बड़े से बड़े देश भी मानते हैं कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने से भारत देश के गौरव और ताकत में कई गुना वृद्धि हुई है। कूटनीतिक मामलों में भारत ने कई बड़ी कामयाबियां हासिल की और वो अकेले नेता हैं जो अपने दुश्मन देशों को विश्व परिवार से अलग-थलग करने में भी कामयाब रहे। इसका सबसे बड़ा उदाहरण पाकिस्तान जैसा पड़ोसी देश है। आज पूरी दुनिया पाकिस्तान के मुकाबले भारत को कही ज्यादा महत्व देती है। फिर वह चाहे जम्मू-कश्मीर से जुड़ा मामला ही क्यों न हो।

लेकिन क्या आप जानते है कि नरेंद्र मोदी की इस विराट छवि के पीछे छिपा है उनका निडर व्यक्तित्व और बोल्ड फैसले लेने का स्वाभाव। फिर वह चाहे पाकिस्तान के खिलाफ एयर स्ट्राइक हो, जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाना हो, (IAS and IPS officers closest to PM Narendra Modi) नोटबंदी या फिर धुर विरोधी देशों के साथ संतुलन और सामंजस्य बिठाना हो।

क्या आप जानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर फैसले के पीछे सिर्फ उनका नहीं बल्कि उनके खास अफसरों का दिमाग भी होता है। फिर वह फैसला चाहे रक्षा से जुड़ा हो, कूटनीति, आर्थिक, राजनैतिक या सामरिक। तो आइये जानते है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीब वो कौन अफसर है जिनसे पीएम मोदी हमेशा संपर्क में रहते है और अपने हर बड़े फैसले से पहले उनसे सलाह-मशविरा करते है।

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली में अफसरशाही का महत्वपूर्ण योगदान होता है। वे कई भरोसेमंद और प्रभावशाली अफसरों के साथ काम करते हैं, जो उनकी नीतियों और योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने में मदद करते हैं। यहां मोदी सरकार के कुछ सबसे खास और महत्वपूर्ण अफसरों की सूची दी गई है, (IAS and IPS officers closest to PM Narendra Modi) जिनका कामकाज और प्रभाव उल्लेखनीय है:

1. अमित खरे (पूर्व आईएएस अधिकारी)

कौन हैं अमित खरे, जिन्हें पीएम मोदी के सलाहकार के रूप में मिला सेवा  विस्तार, झारखंड से है खास कनेक्शन - amit khare former bureaucrat given  extension as advisor to prime ...

  • शिक्षा और सूचना प्रसारण सचिव के रूप में कार्य किया।
  • नई शिक्षा नीति (NEP 2020) तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

2. पी. के. मिश्रा (प्रधान सचिव)

कौन हैं पीके मिश्रा, जिन्होंने संभाला नरेंद्र मोदी के प्रमुख सचिव का पदभार;  पीके सिन्हा भी बने PM के मुख्य सलाहकार | Jansatta

  • प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के प्रमुख अधिकारी।
  • नीतिगत निर्णय लेने में प्रधानमंत्री के सबसे नजदीकी सलाहकार।

3. अजीत डोभाल (राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार – NSA)

अजित डोभाल के इस दौरे की पाकिस्तान में इतनी चर्चा क्यों - BBC News हिंदी

  • भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा नीति के आर्किटेक्ट।
  • उरी और बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

IAS and IPS officers closest to PM Narendra Modi

4. एस. जयशंकर (विदेश मंत्री और पूर्व विदेश सचिव)

SCO Summit 2024: जयशंकर के इस्लामाबाद पहुंचने से पहले पाकिस्तान ने की  गलतबयानी, क्या मिलेगा करारा जवाब? - Pakistan made false statements before S  Jaishankar reached Islamabad

  • भारत की विदेश नीति को नया आयाम दिया।
  • अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की कूटनीति को मजबूत किया।

Read Also: Face To Face Madhya Pradesh : प्रशासन को खुली चुनौती.. ये कैसी राजनीति? अफसरों को धमका रहे नेता 

5. हसमुख अधिया (पूर्व वित्त सचिव)

हसमुख अधिया, बैंक ऑफ बड़ौदा के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष और जीएसटी के बाद  पीडीईयू के प्रमुख होंगे

  • वस्तु एवं सेवा कर (GST) लागू करने में प्रमुख भूमिका।
  • आर्थिक नीतियों के क्रियान्वयन में योगदान।

6. अरविंद कुमार शर्मा (पूर्व आईएएस अधिकारी)

Mathura Uttar Pradesh Energy Minister Arvind Kumar Sharma attended  conference as chief guest ANN | Mathura News: बिजली कटौती पर विभाग का बचाव  करते ये क्या बोल गए मंत्री अरविंद शर्मा? मथुरा

  • पीएमओ में लंबे समय तक काम किया।
  • मोदी की गुजरात और केंद्र की सरकार में प्रमुख योजनाओं का प्रबंधन।

7. भास्कर खुल्बे (सलाहकार, पीएमओ)

उत्तराखंड के बेटे भास्कर खुल्बे प्रधानमंत्री मोदी के सलाहकार बने - Hill Mail

  • नीति-निर्माण और प्रशासनिक कार्यों में विशेषज्ञता।
  • पीएमओ के कामकाज को सुचारू बनाने में योगदान।

8. राजीव कुमार (मुख्य चुनाव आयुक्त और पूर्व वित्त सचिव)

Election Commission Team With CEC Rajiv Kumar In Mumbai Reviews Election  Preparedness in Maharashtra | निर्वाचन आयोग की टीम ने की महाराष्ट्र चुनाव  की तैयारियों की समीक्षा, CEC बोले ...

  • बैंकिंग सुधार और जनधन योजना में योगदान।
  • आर्थिक और चुनावी सुधारों में अग्रणी भूमिका।

IAS and IPS officers closest to PM Narendra Modi

9. आर. सुब्रह्मण्यम (सचिव, शिक्षा मंत्रालय)

पूर्व कॉमर्स सचिव बीवीआर सुब्रह्मण्यम को नीति आयोग का CEO नियुक्त किया गया  - Former Commerce Secretary BVR Subrahmanyam appointed CEO of NITI Aayog |  Moneycontrol Hindi

  • शिक्षा सुधारों में महत्वपूर्ण योगदान।
  • डिजिटल और उच्च शिक्षा में सुधार की दिशा में काम।

10. नीति आयोग के विशेषज्ञ और अधिकारी

जापान को पटखनी देने की तैयारी में इंडिया, 2025 तक ऐसा बनेगा दुनिया की चौथी  सबसे बड़ी इकोनॉमी | Former CEO Amitabh Kant has estimated that India could  overtake Japan to become

  • अमिताभ कांत (पूर्व सीईओ) ने ‘मेक इन इंडिया’ और ‘स्टार्टअप इंडिया’ जैसी योजनाओं में योगदान दिया।
  • नीति आयोग के अन्य अधिकारी भी महत्वपूर्ण योजनाओं को लागू करने में योगदान देते हैं।

निष्कर्ष

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ये अधिकारी उनके विजन को लागू करने और नीतिगत निर्णयों को प्रभावी ढंग से कार्यान्वित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उनकी विशेषज्ञता और कार्यकुशलता सरकार की सफलता में एक महत्वपूर्ण स्तंभ है।

छत्तीसगढ़ सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय 

मध्यप्रदेश सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers