Raipur Promoted IPS Star Ceremony: रायपुर: प्रमोटेड IPS अफसरों के लिए आज नवा रायपुर में स्टार सेरेमनी का आयोजन किया गया। यहां डीजीपी अशोक जुनेजा ने सभी पदोन्नत अधिकारियों के कंधों पर सितारे लगाए और उन्हें बधाई दी। इस विशेष समारोह में 21 सीनियर IPS अधिकारियों को यह सम्मान मिला। इस दौरान, 5 DIG को IG का पद मिला, 7 SSP को DIG का पद दिया गया और 8 SP को SSP का पद सौंपा गया।
डीजीपी अशोक जुनेजा ने इन सभी अधिकारियों को स्टार लगाकर उनकी सफलता पर उन्हें शुभकामनाएं दीं।
Read Also: CG Crime news: युवती की रील पर कमेंट करना युवक को पड़ा भारी, भाई ने चाकू से हमला कर किया लहूलुहान