Raipur Police Transfer-Posting Order : रायपुर: निकाय चुनावों के ऐलान से ठीक पहले रायपुर जिले के पुलिसिंग में बड़ा फेरबदल हुआ है। एसएसपी दफ्तर ने प्रदेश में आचार संहिता प्रभावी होने से ठीक पहले जिले के अलग-अलग थानों में पदस्थ 57 पुलिसकर्मियों के तबादले का आदेश जारी किया है।
इस आदेश में जिले के 8 उप निरीक्षक, 13 सहायक उप निरीक्षक, 16 प्रधान आरक्षक और 20 आरक्षक प्रभावित हुए है। आदेश में सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल नए पदस्थापना स्थल पर आमद देने के निर्देश भी जारी किये है।
Raipur Police Transfer-Posting Order : बता दें कि, छत्तीसगढ़ में पंचायत और निकाय चुनाव का ऐलान हो चुका है। आज निर्वाचन आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद अब पूरे प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है। साथ ही बताया गया कि, 24 फरवरी तक चुनाव पूरे हो जाएंगे।
निर्वाचन आयोग के मुताबिक नगरीय निकाय चुनाव एक चरण में होगा और ग्रामीण क्षेत्र के निकाय में तीन चरणों में मतदान होगा। वहीं नगरीय निकायों में नामांकन प्रक्रिया 22 तारीख से प्रक्रिया शुरु होगी, जो 31 जनवरी तक चलेगी। निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, इस बार छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय के चुनाव EVM से ही होंगे, जबकि पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से होंगे।
Raipur Police Transfer-Posting Order : शहरी क्षेत्रों में 11 फरवरी को वोटिंग होगी जबकि 15 फरवरी को मतगणना की जाएगी। वहीं पंचायत चुनाव 17, 20 और 23 फरवरी को मतदान होगा, जबकि 18 20 और 24 फरवरी को पंचायत चुनाव की गणना होगी।