Raipur clerk pradeep upadhyay suicide case

Raipur Suicide Case: रायपुर कलेक्ट्रेट दफ्तर के बाबू के आत्महत्या मामले की होगी जांच.. राज्य सरकार ने कमिश्नर को दिए आदेश, आप भी पढ़ें,,

Raipur clerk pradeep upadhyay suicide case अब इस मामले में राज्य सरकार ने रायपुर संभाग के कमिश्नर को पत्र लिखकर मामले जाँच करने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।

Edited By :  
Modified Date: November 8, 2024 / 07:53 PM IST
,
Published Date: November 8, 2024 7:51 pm IST

Raipur clerk pradeep upadhyay suicide case: रायपुर: कलेक्टर दफ्तर में पदस्थ बाबू प्रदीप उपाध्याय ने पिछले महीने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मौत से पहले प्रदीप उपाध्याय ने एक सुसाइड नोट भी लिखा था जिसमे उन्होंने अपने आला अफसरों और सहकर्मियों पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। आत्महत्या के बाद इस मामले की जांच की मांग की जा रही थी। पिछले दिनों छत्तीसगढ़ प्रदेश ततृतीय वर्ग संघ ने बड़े अधिकारियों से भेंट कर मामले की सूक्षम्ता से जांच और सुसाइड नोट में उल्लेखित लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी।

Read More: Bhilai amit jos encounter: किसी पर भी गोली चला देता था बदमाश अमित जोस.. पिछले चार महीने से जारी थी कुख्यात बदमाश की तलाश.. दुर्ग SP ने बताई एनकाउंटर की पूरी कहानी

Raipur clerk pradeep upadhyay suicide case वही अब इस मामले में राज्य सरकार ने रायपुर संभाग के कमिश्नर को पत्र लिखकर मामले जाँच करने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। सामान्य प्रशासन ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए पत्र लिखा है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो