IPS Vitul Kumar appointed as the new Director General of CRPF: नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने नए साल से पहले यूपी कैडर के 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी, वितुल कुमार को एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। वितुल कुमार आगामी 31 दिसंबर, 2024 को रिटायर हो रहे वर्तमान महानिदेशक अनीश दयाल सिंह की जगह लेंगे। वितुल कुमार तब तक इस पद पर कार्यरत रहेंगे, जब तक उनकी नियमित नियुक्ति नहीं हो जाती या अगले आदेश तक। इससे पहले, वह सीआरपीएफ निदेशालय, नई दिल्ली में एडीजी ऑपरेशन्स के रूप में कार्य कर रहे थे। सितंबर 2024 में उन्हें सीआरपीएफ का विशेष महानिदेशक बनाया गया था और अब उन्हें इस उच्च पद पर पदोन्नति दी गई है।
आईपीएस सेवा में प्रवेश:
वितुल कुमार ने 6 सितंबर 1993 को आईपीएस सेवा में शामिल होकर अपने करियर की शुरुआत की थी।
पदोन्नति:
1 जनवरी 2018 को उन्हें एडीजी के पद पर पदोन्नति मिली, जहां उन्होंने कई महत्वपूर्ण कार्य किए।
सीआरपीएफ में कार्य:
सीआरपीएफ में तैनाती के दौरान, वितुल कुमार ने ऑपरेशनल कार्यों का नेतृत्व किया और बल की कई महत्वपूर्ण मिशनों में अहम भूमिका निभाई।
अन्य महत्वपूर्ण पद:
वह डीआईजी और आईजी जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी कार्य कर चुके हैं, जहाँ उन्होंने विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दीं।
IPS Vitul Kumar appointed as the new Director General of CRPF
सम्मान और पुरस्कार:
वितुल कुमार को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए कई पुरस्कार मिले हैं, जिनमें प्रधानमंत्री पुलिस पदक (2009), डीजी प्रशस्ति डिस्क सिल्वर (2016), गोल्ड (2018), और राष्ट्रपति पुलिस पदक (2021) शामिल हैं।
Vitul Kumar assigned officiating charge as CRPF Director General
Read more At: https://t.co/PFS6KXNy6k#VitulKumar #CRPFDirectorGeneral pic.twitter.com/nswawLQZRK
— ANI Digital (@ani_digital) December 30, 2024