IPS Uday Kiran Posting: सालभर बाद दबंग IPS यू उदयकिरण की PHQ से बाहर पोस्टिंग.. भेजे गए दंतेवाड़ा, चुनाव आयोग ने हटाया था जिले से

IPS Uday Kiran Posting उदय किरण अपनी तेजतर्रार छवि के लिए जाने जाते हैं। अपने आक्रामक रवैय्ये की वजह कई बार वह विवादों से भी घिरे रहे हैं।

  •  
  • Publish Date - October 17, 2024 / 09:23 PM IST,
    Updated On - October 17, 2024 / 09:25 PM IST

IPS Uday Kiran Posting :रायपुर: राज्य सरकार की तरफ से आज पांच आईपीएस अफसरों का तबदला किया गए है। हालांकि इस सूची में किसी जिले के एसपी या डिवीजन के अफसर प्रभावित नहीं हुए है। पांच में से चार आईपीएस को अलग-अलग जिलों के बटालियन में बतौर कमांडेंट तैनाती मिली ही जबकि एक आईपीएस को पीएचक्यू में डीआईजी की कमान सौंपी गई है।

भारत उन देशों की भी मदद करता है जिन्होंने कभी उसके खिलाफ युद्ध छेड़ा था: भागवत

Chhattisgarh IPS Transfer List 2024

सूची में शामिल अफसरों में कोरबा जिले के पूर्व एसपी और प्रदेश के सबसे दबंग आईपीएस यू उदयकिरण का नाम भी शामिल है। उदयकिरण को दंतेवाड़ा भेजा गया है। सूची के मुताबिक उन्हें सीएसएफ के नौंवी बटालियन का कमांडेंट बनाया गया है।

हटाए गये थे कोरबा से

IPS Uday Kiran Posting गौरतलब हैं कि पिछले साल विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग के निर्देश के बाद उन्हें एसपी पद से हटा दिया गया था। छत्तीसगढ़ में उस दौरान आदर्श आचार संहिता प्रभावी था। अक्टूबर में जारी आदेश में चुनाव आयोग ने बिलासपुर जिले के तत्कालीन कलेक्टर संजीव झा, रायगढ़ के कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा, दुर्ग के एसपी शलभ सिन्हा, राजनांदगांव के एसपी अभिषेक मीणा और एसपी उदयकिरण को जिले से हटाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद से ही यू उदयकिरण पुलिस मुख्यालय में तैनात थे। करीब सालभर बाद उन्हें पुलिस मुख्यालय से बाहर तैनाती दी गई है।

उदय किरण अपनी तेजतर्रार छवि के लिए जाने जाते हैं। अपने आक्रामक रवैय्ये की वजह कई बार वह विवादों से भी घिरे रहे हैं। उदय किरण 2020 में भी कोरबा जिले में बतौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पदस्थ थे। तब कांग्रेसी नेताओं से ही उनकी ठन गई थी। उन्होंने तब सरकार में रहे कांग्रेस के ही नेताओं पर कड़ी कार्रवाई की थी। इसके पहले भी उदय किरण कानून व्यवस्था कायम करने के लिए आक्रामक रुख अपनाते रहे हैं। इसके आलावा बिलासपुर जिले में भी एक पत्रकार से पिटाइ के मामले ने काफी तूल पकड़ा था जबकि कोरबा में एक युवा कांग्रेस के नेता के साथ फोन पर भी गरमागरम बहस का ऑडियों जमकर वायरल हुआ था।

CG Ki Baat: एक तस्वीर, खुलासे हजार.. क्राइम की कोठरी, कांग्रेसी यार! क्या है वायरल तस्वीर का पूरा सच?

इनका हुआ ट्रांसफर

IPS Uday Kiran Posting छत्तीसगढ़ सरकार ने आज जिन पांच आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर लिस्ट जारी किया है। गृह विभाग से जारी आदेश के अनुसार अरविंद कुजूर को डीआईजी रायपुर रेंज पुलिस मुख्‍यालय पदस्‍थ किया गया है। धमेंद्र सिंह को 15 वीं वाहिनी में सेनानी पदस्‍थ किया गया है। श्‍वेता राजमणी को 19वीं वाहिनी में सेनानी पदस्‍थ किया गया है जबकि यू. उदय किरण को 9वीं वाहिनी में पदस्‍थ किया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp