IPS Transfer & Postings Order: हटाए गये राज्य के परिवहन आयुक्त.. अब इस तेजतर्रार IPS को मिली जिम्मेदारी, 3 पुलिस अधिकारी प्रभावित

इन बदलावों को सरकार के प्रशासनिक रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जो विभागीय कार्यक्षमता को सुधारने और बेहतर परिणाम सुनिश्चित करने की दिशा में उठाए गए हैं।

  •  
  • Publish Date - January 2, 2025 / 07:41 PM IST,
    Updated On - January 2, 2025 / 07:41 PM IST

IPS Transfer & Postings Order in Madhya Pradesh: भोपाल: नया साल शुरू होते ही मध्यप्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार ने परिवहन विभाग में शीर्ष स्तर पर महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। सरकार ने मौजूदा परिवहन आयुक्त डी.पी. गुप्ता को उनके पद से हटा दिया है और उनकी जगह 1996 बैच के एडीजी स्तर के आईपीएस अधिकारी विवेक शर्मा को यह जिम्मेदारी सौंपी है। इसके साथ ही श्री शर्मा को परिवहन विभाग की नई जिम्मेदारियां दी गई हैं।

Raed More: B.Ed. Teachers Arrested in Raipur: 10 और B.Ed. के सहायक शिक्षक गिरफ्तार.. कल 30 आंदोलनकारी भेजे गए थे जेल.. परिजन भी परेशान

डी.पी. गुप्ता को परिवहन विभाग से हटाकर पुलिस मुख्यालय में अटैच कर दिया गया है। यह फेरबदल सरकार के प्रशासनिक सुधार प्रयासों का हिस्सा माना जा रहा है।

IPS Transfer & Postings Order in Madhya Pradesh: इसके अलावा, एक अन्य महत्वपूर्ण बदलाव में 1996 बैच के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) योगेश चौधरी को आगामी आदेश तक एडीजी, योजना, पुलिस मुख्यालय, भोपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। यह कदम प्रशासन में सुधार और समन्वय को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया गया है।

Read Also: Collector Order on Private Schools: निजी स्कूलों पर नकेल.. नहीं कर पाएंगे कॉपी-किताब और यूनिफॉर्म खरीदने के लिए मजबूर, पढ़ें ये पूरा आदेश..

इन बदलावों को सरकार के प्रशासनिक रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जो विभागीय कार्यक्षमता को सुधारने और बेहतर परिणाम सुनिश्चित करने की दिशा में उठाए गए हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp