IPS Officer Transfer-Posting News: पांच IPS अफसरों का तबादला.. एडीजी एपी अंशुमन को सीसीटीएनएस और दूरसंचार का अतिरिक्त कार्यभार, देखें नई तैनाती
IPS Officer Transfer-Posting Live News पांच अधिकारियों का तबादला हुआ, जिनमें करण सिंह नगन्याल, राजीव स्वरूप, अमित कुमार सिन्हा, वी मुरुगेशन और एपी अंशुमान शामिल हैं।
Publish Date - December 15, 2024 / 03:39 PM IST,
Updated On - December 15, 2024 / 03:39 PM IST
IPS Officer Transfer-Posting Live News: देहरादून: उत्तराखंड राज्य शासन ने बुधवार रात पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। पांच आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।
शासन ने बुधवार रात पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। दो साल से भी ज्यादा समय से आईजी गढ़वाल की जिम्मेदारियां देख रहे करण सिंह नगण्याल का तबादला करते हुए अब ये जिम्मेदारी राजीव स्वरूप को दी गई है। एडीजी अमित सिन्हा के पास अब शासन में खेल विभाग और डाइरेक्टर एफएसएल की जिम्मेदारी रहेगी। राष्ट्रीय खेलों को देख उनसे सीसीटीएनएस की जिम्मेदारी हटा दी गई है। उधर, पूर्व डीजीपी अभिनव कुमार के जाने के बाद मुख्यालय में कानून व्यवस्था किसी के पास नहीं थी।
IPS Officer Transfer-Posting Live News: उत्तराखंड सरकार ने पांच आईपीएस अधिकारियों को सौंपी गई नई जिम्मेदारियां
अमित कुमार सिन्हा : विशेष प्रधान सचिव, खेल एवं युवा कल्याण एवं एफएसएल।
वी मुरुगेशन: अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था।
एपी अंशुमान: अपर पुलिस महानिदेशक, सीसीटीएनएस एवं दूरसंचार।
करण सिंह नगन्याल: पुलिस महानिरीक्षक, सुरक्षा (खुफिया मुख्यालय)।
राजीव स्वरूप: पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल रेंज।
IPS Officer Transfer-Posting Live News
1. उत्तराखंड में IPS Officer Transfer-Posting Live News के तहत कौन से अधिकारियों का तबादला हुआ है?
पांच अधिकारियों का तबादला हुआ, जिनमें करण सिंह नगन्याल, राजीव स्वरूप, अमित कुमार सिन्हा, वी मुरुगेशन और एपी अंशुमान शामिल हैं।
2. IPS Officer Transfer-Posting Live News के अनुसार गढ़वाल रेंज का नया आईजी कौन है?
राजीव स्वरूप को गढ़वाल रेंज का नया पुलिस महानिरीक्षक नियुक्त किया गया है।
3. एडीजी एपी अंशुमान को कौन सा नया कार्यभार सौंपा गया है?
उन्हें सीसीटीएनएस और दूरसंचार का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
4. अमित कुमार सिन्हा को किन जिम्मेदारियों से मुक्त किया गया है?
उन्हें सीसीटीएनएस की जिम्मेदारी से मुक्त किया गया है, लेकिन खेल और एफएसएल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
5. IPS Officer Transfer-Posting Live News का मुख्य उद्देश्य क्या है?
इन तबादलों का उद्देश्य पुलिस विभाग की कार्यकुशलता और कानून व्यवस्था को बेहतर बनाना है।