IPS R prasad meena NHRC New DG Appointed: नई दिल्ली। सात दिसंबर (भाषा) भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी आर.प्रसाद मीना को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का शनिवार को महानिदेशक (जांच) नियुक्त किया गया। कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश में यह जानकारी दी गई।
Read More: Big Transfer & Posting List Issued: बड़े पैमाने पर तबादले.. 10 IAS और 22 राज्य सेवा के प्रशासनिक अधिकारियों ‘का ट्रांसफर. तत्काल आमद के निर्देश
IPS R prasad meena NHRC New DG Appointed: असम-मेघालय कैडर के 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी मीना वर्तमान में सीमा सुरक्षा बल में विशेष महानिदेशक हैं। आदेश में कहा गया कि मीना को 31 जुलाई 2025 को उनकी सेवानिवृत्ति तक एनएचआरसी में महानिदेशक (जांच) के पद पर नियुक्त किया गया है।
R Prasad Meena, an IPS officer from the 1993 batch of Assam-Meghalaya cadre, has been appointed as the Director General (Investigation) in the National Human Rights Commission (NHRC).
Meena is currently serving as Special Director General in the Border… pic.twitter.com/JQmiTrJaj3
— Bureaucrats India (@BureaucratsInd) December 8, 2024