Raipur SP Lal Umed Singh: राजधानी के नए SP लाल उम्मेद सिंह ने लिया चार्ज.. दिया गया गार्ड ऑफ़ ऑनर.. SSP संतोष सिंह का हुआ था तबादला..

IPS Lal Umed Singh took charge as the new SP of Raipur लाल उम्मेद सिंह, रायपुर एसपी बनने से पहले मुख्यमंत्री सुरक्षा पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यरत थे।

  •  
  • Publish Date - December 12, 2024 / 03:52 PM IST,
    Updated On - December 12, 2024 / 03:52 PM IST

IPS Lal Umed Singh took charge as the new SP of Raipur: रायपुर: राजधानी रायपुर के नए पुलिस अधीक्षक आईपीएस लाल उमेद सिंह ने तबादला आदेश के 16 घंटे बाद ही रायपुर एसपी दफ्तर पहुंचकर नए एसपी का चार्ज ले लिया है। पदभार लेने से पहले उन्हें दफ्तर परिसर में विधिवत गार्ड-ऑफ-ऑनर दिया गया। इस मौके पर राजधानी पुलिस के आला अफसर भी मौजूद थे। सभी ने उनसे भेंट कर बधाई और शुभकामनायें दी।

रायपुर एसपी लाल उम्मेद सिंह

Read More: One Nation-One Election Bill Update: देश में एक साथ होंगे सभी चुनाव, मोदी सरकार ने ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ विधेयक को दी मंजूरी, इसी सत्र में संसद में पेश हो सकता है बिल

4 आईपीएस समेत पांच अफसरों का ट्रांसफर

गौरतलब है कि, राज्य शासन ने कल देर रात छत्तीसगढ़ में चार आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया है। इसके अलावा राज्य पुलिस सेवा के एक अफसर का भी ट्रांसफर किया गया है। सीएम सुरक्षा पुलिस अधीक्षक आईपीएस लाल उम्मेद सिंह अब रायपुर के नए एसपी बनाए गए हैं। वहीं संतोष सिंह को एसएसपी रायपुर से हटाकर पुलिस मुख्यालय में AIG बनाया गया है।

कोरिया SP भी हटाए गए

IPS Lal Umed Singh took charge as the new SP of Raipurकोरिया एसपी सूरज सिंह परिहार को सीएएफ 14वीं बटालियन बालोद का कमांडेंट बनाया गया है। इसके साथ ही 18वीं बटालियन मनेंद्रगढ़ के कमांडेंट रवि कुर्रे को कोरिया का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।

FAQ Section:

1. रायपुर एसपी लाल उम्मेद सिंह ने चार्ज कब लिया?
रायपुर एसपी लाल उम्मेद सिंह ने तबादला आदेश के 16 घंटे बाद ही रायपुर एसपी दफ्तर पहुंचकर 12 दिसंबर 2024 को अपना चार्ज लिया।

2. क्या रायपुर एसपी लाल उम्मेद सिंह को गार्ड-ऑफ-ऑनर दिया गया?
हां, रायपुर एसपी लाल उम्मेद सिंह को दफ्तर परिसर में विधिवत गार्ड-ऑफ-ऑनर दिया गया।

Read Also: Congress MLA Pankaj Upadhyay Video : ‘मैं उसका हाथ तोड़ दूंगा..’ कांग्रेस विधायक के बिगड़े बोल, खुलेआम दे दी अधिकारियों को धमकी, वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल

3. संतोष सिंह का तबादला कहां किया गया है?
संतोष सिंह को एसएसपी रायपुर से हटाकर पुलिस मुख्यालय में सहायक महानिरीक्षक (AIG) के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

4. रायपुर एसपी लाल उम्मेद सिंह के पहले कहां तैनात थे?
लाल उम्मेद सिंह, रायपुर एसपी बनने से पहले मुख्यमंत्री सुरक्षा पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यरत थे।

5. क्या अन्य आईपीएस अफसरों का भी तबादला हुआ है?
हां, छत्तीसगढ़ में चार आईपीएस अफसरों और राज्य पुलिस सेवा के एक अधिकारी का हाल ही में तबादला हुआ है।

छत्तीसगढ़ सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय 

मध्यप्रदेश सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें