IFS Officer gaurav chaudhary suspended

IFS Officer Suspended: हाथियों के मौत से बेहद नाराज प्रदेश के CM.. मीटिंग के फ़ौरन बाद एक IFS समेत दो अफसर सस्पेंड, आदेश भी जारी

IFS Officer gaurav chaudhary suspended इस बैठक में उन्होंने हाथियों के आकस्मिक मौत पर नाराजगी जाहिर करते हुए एक भारतीय वन्य सेवा के अधिकारी समेत दो लोगों को निलंबित करने के निर्देश दिए।

Edited By :  
Modified Date: November 3, 2024 / 09:34 PM IST
,
Published Date: November 3, 2024 9:30 pm IST

IFS Officer gaurav chaudhary suspended: भोपाल: बांधवगढ़ में एक के बाद एक 10 हाथियों के मौत के मामले में सीम डॉ मोहन यादव ने वन्य अफसरों के साथ एक अहम बैठक की। इस बैठक में उन्होंने हाथियों के आकस्मिक मौत पर नाराजगी जाहिर करते हुए एक भारतीय वन्य सेवा के अधिकारी समेत दो लोगों को निलंबित करने के निर्देश दिए। निलंबित अफसरों में भावसे अफसर व वन्य संरक्षक व क्षेत्र संचालक, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व गौरव चौधरी और सहायक वन्य रक्षक, उप वनमंडलाधिकारी पनपथा, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व फतेहसिंह निनामा को सस्पेंड कर दिया गया है। सरकार की तरफ से इस सम्बन्ध में आदेश भी जारी कर दिया गया है।

Hit And Run Video: पटाखे फोड़ रहे युवक को तेज रफ़्तार कार ने कुचला, हिट एंड रन का वीडियो देख हैरान हो जाओगे आप

बैठक के बाद सीएम डॉ मोहन यादव ने बताया है कि, हाथियों के दल के स्थायी प्रबंधन के लिए टास्क फोर्स बनाकर दीर्घकालीन योजना बनाने का निर्णय लिया गया है। इसी तरह विशेष प्रबंधन के लिए दूसरे राज्यों की बेस्ट प्रेक्टिस को शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि, बफर एरिया,मैदानी इलाकों की फसलों को सुरक्षित करने के लिए सोलर फेंसिंग कराने के वन विभाग को निर्देश दिए गए हैं साथ ही हाथी मित्रों का दल बनाने का भी निर्णय लिया गया है।

सीएम ने बताया कि, ऐसी घटनाओं में जनहानि होने पर 8 लाख रु की आर्थिक सहायता बढ़ाकर 25 लाख रु देने का निर्णय लिया है। इसी तरह हाथियों के हमले की घटना में हुई दो व्यक्तियों की मृत्यु पर प्रदेश सरकार ने पीड़ित परिवारों को 25-25 लाख रुपये देने का निर्णय लिया है। बताया गया कि, घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए विशेषज्ञों को भी बुलाया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा जागरुकता अभियान भी चलाए जाएंगे।

Rajyotsava In Naya Raipur : नया रायपुर में 04-06 नवंबर तक राज्योत्सव का होगा भव्य आयोजन, उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 

bandhavgarh elephant deaths News and Updates

नहीं मिले षड्यंत्र के सबूत

IFS Officer gaurav chaudhary suspended: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा 10 हाथियों की मौत के बाद बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य (बीटीआर) में भेजी गई उच्चस्तरीय टीम को किसी भी तरह के षड्यंत्र का पता नहीं चला है। टीम के एक सदस्य ने शनिवार को यह जानकारी दी।

IFS Officer gaurav chaudhary suspended: मध्यप्रदेश के वन राज्य मंत्री प्रदीप अहिरवार, अतिरिक्त मुख्य सचिव अशोक बरनवाल और वन बल के प्रमुख असीम श्रीवास्तव की टीम ने संरक्षित वन के अंदर घटनास्थल का दौरा किया। वन्यजीव विशेषज्ञ अजय दुबे के अनुसार, देश में 72 घंटे की अवधि में दस हाथियों की मौत पहले कभी नहीं हुई है।

शुक्रवार को बुलाई थी बैठक

IFS Officer gaurav chaudhary suspended: एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अहिरवार और दो शीर्ष नौकरशाहों को बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य भेजा और उनसे हाथियों की मौतों पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। हाथियों की मौत राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में हैं। मुख्यमंत्री यादव द्वारा शुक्रवार रात बुलाई गई आपात बैठक में शामिल एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि वन विभाग की प्रारंभिक रिपोर्ट से मुख्यमंत्री असंतुष्ट हैं कि कोदो बाजरा खाने के बाद हाथियों की मौत हुई है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers