IAS Transfer & Posting Orders in madhya pradesh

Transfer & Posting Orders: हटाए गए मुख्यमंत्री दफ्तर के अधिकारी.. भेजे गए मूल विभागों में, तीन दिनों के भीतर 4 अफसरों का तबादला, देखें ताजा आदेश

IAS Transfer & Posting Orders in madhya pradesh जारी आदेश के मुताबिक़ सीएमओ में पदस्थ रहे हृदयेश श्रीवास्तव और मनीष श्रीवास्तव का ट्रांसफर कर दिया गया है। मनीष श्रीवास्तव मुख्यमंत्री कार्यालय में ओएसडी पद पर तैनात थे।

Edited By :  
Modified Date: November 14, 2024 / 10:20 PM IST
,
Published Date: November 14, 2024 10:18 pm IST

IAS Transfer & Posting Orders in madhya pradesh: भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के कार्यालय में अधिकारियों के तबादले का सिलसिला जारी हैं। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि पिछले 3 दिनों के भीतर 4 अधिकारियों का तबादला किया जा चुका है। इसी कड़ी में आज फिर से दो अफसरों को उनके मूल विभागों में भेज दिया गया। इस संबंध में विधिवत आदेश भी जारी कर दिया गया है।

Read More: Chhattisgarh IAS Transfer List: छत्तीसगढ़ में IAS अफसरों की तैनाती में बदलाव.. दिए गए अतिरिक्त प्रभार, राजेंद्र कुमार कटारा बनाये गये इस जिले के कलेक्टर.. 

IAS Transfer & Posting Orders in madhya pradesh: जारी आदेश के मुताबिक़ सीएमओ में पदस्थ रहे हृदयेश श्रीवास्तव और मनीष श्रीवास्तव का ट्रांसफर कर दिया गया है। मनीष श्रीवास्तव मुख्यमंत्री कार्यालय में ओएसडी पद पर तैनात थे। वही हृदयेश श्रीवास्तव सीएम ऑफिस में उप सचिव थे। हृदयेश 2008 बैच के राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी है। वही मनीष श्रीवास्तव डिप्टी कलेक्टर रैंक के अफसर है। इसी तरह तीन दिन पहले आईएएस राघवेन्द्र तोमर और संजय शुक्ल को भी उनके मूल विभागों में भेज दिया गया था। देखें आदेश..

IAS Transfer & Posting Orders in madhya pradesh

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers