IAS Transfer & Posting Orders in madhya pradesh: भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के कार्यालय में अधिकारियों के तबादले का सिलसिला जारी हैं। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि पिछले 3 दिनों के भीतर 4 अधिकारियों का तबादला किया जा चुका है। इसी कड़ी में आज फिर से दो अफसरों को उनके मूल विभागों में भेज दिया गया। इस संबंध में विधिवत आदेश भी जारी कर दिया गया है।
IAS Transfer & Posting Orders in madhya pradesh: जारी आदेश के मुताबिक़ सीएमओ में पदस्थ रहे हृदयेश श्रीवास्तव और मनीष श्रीवास्तव का ट्रांसफर कर दिया गया है। मनीष श्रीवास्तव मुख्यमंत्री कार्यालय में ओएसडी पद पर तैनात थे। वही हृदयेश श्रीवास्तव सीएम ऑफिस में उप सचिव थे। हृदयेश 2008 बैच के राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी है। वही मनीष श्रीवास्तव डिप्टी कलेक्टर रैंक के अफसर है। इसी तरह तीन दिन पहले आईएएस राघवेन्द्र तोमर और संजय शुक्ल को भी उनके मूल विभागों में भेज दिया गया था। देखें आदेश..
IAS Transfer & Posting Orders in madhya pradesh
Follow us on your favorite platform: