IAS Transfer-Posting In Ministry List: सेक्रेटरी लेवल के आधे दर्जन IAS का तबादला.. तुषार मोहनलाल बने खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव, देखें नई तैनाती..

IAS Transfer-Posting In Ministry List तुषार दलपतभाई सुमेरा (2012)- वर्तमान में कलेक्टर, भरूच को राजकोट नगर निगम, राजकोट, गुजरात के नगर आयुक्त के रूप में स्थानांतरित किया गया है और उन्हें नियुक्त किया गया है।

  •  
  • Publish Date - December 8, 2024 / 07:58 PM IST,
    Updated On - December 8, 2024 / 07:58 PM IST

IAS Transfer-Posting In Ministry List : गांधीनगर: गुजरात सरकार ने विभागीय प्रशासनिक कसावट के मद्देनजर सचिव स्तर के आधे दर्जन भाप्रसे अफसरों का तबादला किया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से लिस्ट जारी कर दी गई है। सूची के मुताबिक 2008 बैच के आईएएस डी पी देसाई को राजकोट के नगर आयुक्त के पद से अलग करते हुए अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण (एयूडीए), अहमदाबाद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में स्थानांतरित किया गया है। उन्हें गांधीनगर शहरी विकास प्राधिकरण (जीयूडीए), गांधीनगर, गुजरात के सीईओ के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। देखें पूरी सूची..

Read More: Retirement Age Increase Order: इस विभाग में 5 साल तक बढ़ाई गई रिटायरमेंट उम्र.. हाईकोर्ट ने सरकार को दिया आदेश, अब कर सकेंगे इतने साल तक नौकरी

तुषार मोहनलाल ढोलकिया (2009)- वर्तमान में, नागरिक आपूर्ति के निदेशक और पदेन अतिरिक्त सचिव – खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग, सचिवालय, गांधीनगर को गुजरात अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड, गांधीनगर, गुजरात के अध्यक्ष के रूप में स्थानांतरित किया गया है और उन्हें नियुक्त किया गया है।

IAS Transfer-Posting In Ministry List तुषार दलपतभाई सुमेरा (2012)- वर्तमान में कलेक्टर, भरूच को राजकोट नगर निगम, राजकोट, गुजरात के नगर आयुक्त के रूप में स्थानांतरित किया गया है और उन्हें नियुक्त किया गया है।

गौरांगभाई एच मकवाना (2012)- वर्तमान में प्रबंध निदेशक, औद्योगिक विस्तार ब्यूरो (इंडेक्सट-बी), गांधीनगर, गुजरात, को स्थानांतरित कर कलेक्टर – भरूच, गुजरात नियुक्त किया गया है।

IAS Transfer-Posting In Ministry List मयूर के मेहता आईएएस (2014)- वर्तमान में सदस्य सचिव, गुजरात जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड, गांधीनगर को स्थानांतरित कर नागरिक आपूर्ति निदेशक और पदेन संयुक्त सचिव – खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग, सचिवालय, गांधीनगर के रूप में नियुक्त किया गया है, साथ ही उन्हें प्रबंध निदेशक – गुजरात राज्य नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड, गांधीनगर, गुजरात का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।

Read Also: NHRC New DG Appointed: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में इस IPS की नियुक्ति.. बनाये गए NHRC महानिदेशक (अनुसंधान).. जानें अफसर के बारें में

परागभाई जे भागदेव (2014)- वर्तमान में प्रबंध निदेशक, गुजरात अनारक्षित शैक्षिक और आर्थिक विकास निगम, गांधीनगर को स्थानांतरित कर सदस्य सचिव – गुजरात जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड, गांधीनगर, नर्मदा, जल संसाधन, जल आपूर्ति और कल्पसर विभाग के तहत, प्रबंध निदेशक – गुजरात जल अवसंरचना लिमिटेड, गांधीनगर, गुजरात के अतिरिक्त प्रभार के साथ नियुक्त किया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp