IAS Officers Promotion-Posting Order

IAS Officers Promotion-Posting Order: 32 से ज्यादा IAS अफसरों का होगा प्रमोशन.. नए साल पर मिलेगी बड़ी सौगात, शुरू हो रही है DPC प्रक्रिया

IAS Officers Promotion-Posting Order 1995 बैच के 5 आईएएस कतार में है। इस बैच में राजीव सिंह ठाकुर केन्द्र में प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं। ऐसे में उन्हें अपेक्स स्केल में परफॉर्मा प्रमोशन मिलेगा।

Edited By :  
Modified Date: November 22, 2024 / 09:12 PM IST
,
Published Date: November 22, 2024 9:12 pm IST

जयपुर। नए साल की शुरुआत में महज डेढ़ माह से कम वक़्त बाकी है। ऐसे में प्रशासनिक गलियारों में एक बार फिर से प्रमोशन, ट्रांसफर, पोस्टिंग की सुगबुगाहट तेज हो गई है। (IAS Officers Promotion-Posting Order) बताया जा रहा है कि नवम्बर के आखिर या फिर दिसंबर के पहले हफ्ते में ही डीपीसी की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। वही साल के अंत में पदोन्नति, पोस्टिंग की लिस्ट भी जीएडी द्वारा जारी कर दी जाएगी।

Read More: Cash For Vote Case : विनोद तावड़े ने राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और सुप्रिया श्रीनेत को भेजा नोटिस, की है ये मांग 

मीडिया सूत्रों की माने तो नए साल में प्रमुख संवर्गों में करीब 32 आईएएस को प्रमोशन मिल सकता है। इस बाबत जल्द ही सीएस की अध्यक्षता में कमेटी की बैठक होकर टाइम बाउंड प्रमोशन पर मुहर लगेगी। दावा किया जा रहा है कि, 2025 की पहली तारीख से ही आईएएस अधिकारी अपने नए प्रमोटेड पद पर काम कर सकेंगे। इसके लिए जल्द ही प्रमोशन प्रक्रिया शुरू होगी।

1995 बैच के 5 आईएएस कतार में है। इस बैच में राजीव सिंह ठाकुर केन्द्र में प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं। ऐसे में उन्हें अपेक्स स्केल में परफॉर्मा प्रमोशन मिलेगा। (IAS Officers Promotion-Posting Order) इसी तरह प्रवीण गुप्ता, भास्कर आत्माराम सावंत, अश्विनी भगत और कुंजीलाल मीणा सीएस स्केल में प्रमोट होंगे। यानि वे प्रमुख सचिव से अतिरिक्त मुख्य सचिव बनेंगे।

2000 बैच के देबाशीष पृष्टि और मंजू राजपाल सचिव से प्रमुख सचिव बनने की कतार में है। ये दोनों सुपर टाइम वेतन शृंखला से अबॉव सुपर टाइम स्केल में पदोन्नत होंगे। इसी तरह 2009 बैच के आईएएस कुमार पाल गौतम,घनेन्द्र भान चतुर्वेदी और विश्राम मीणा इस बार सचिव बनेंगे।

2012 बैच के 8 आईएएस अधिकारी का कनिष्ठ से चयन वेतन शृंखला में प्रमोशन होना भी तय माना जा रहा है। इनमें रुक्मणि रियार,ओमप्रकाश कसेरा,सिद्धार्थ सिहाग,हिमांशु गुप्ता,नमित मेहता,अविचल चतुर्वेदी,टीकमचंद बोहरा प्रमोट होंगे। इसी तरह 2016 बैच के 8 आईएएस का वरिष्ठ से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन शृंखला में प्रमोशन होगा। (IAS Officers Promotion-Posting Order) इनमें टीना डाबी,जसमीत सिंह संधू,अमित यादव,प्रताप सिंह,डॉ.मंजू,रविन्द्र गोस्वामी,रोहिताश्व सिंह तोमर और अर्तिका शुक्ला को प्रमोशन मिलेगा।

Read Also: CG Sukma Naxal Encounter: 2024 में मारे जा चुके हैं 207 खूंखार माओवादी.. 2026 तक नक्सलवाद के सफाये का है लक्ष्य, देखें कब-कब हुए बड़े एनकाउंटर

इसी तरह 2021 बैच के 6 आईएएस कनिष्ठ से वरिष्ठ वेतन शृंखला में पदोन्नत होंगे। इनमें गौरव बुडानिया,रिया डाबी,रवि कुमार अवहद निवृत्ति,सोमनाथ,जुइकर,प्रतीक चंद्रशेखर,सालुंखे गौरव रवीन्द्र होंगे वरिष्ठ वेतन शृंखला में प्रमोट होंगे।

बताए दें कि, ऑल इंडिया सेवा के टाइम बाउंड प्रमोशन निर्धारित हैं और हर साल दिसंबर तक प्रक्रिया पूरी करके 31 दिसंबर मध्यरात्रि तक आदेश जारी होते हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers