DCP Transfer-Posting Order : नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने गुरुवार को दिल्ली पुलिस के प्रशासनिक ढांचे में महत्वपूर्ण फेरबदल किए हैं। इस बदलाव के तहत तीन जिलों के डीसीपी और चार अतिरिक्त डीसीपी अधिकारियों के ट्रांसफर और तैनाती के आदेश जारी किए गए हैं। गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, यह बदलाव पुलिस स्थापना बोर्ड की सिफारिश पर किया गया है, जिससे कई आईपीएस और डीएएनआईपीएस अधिकारियों की जिम्मेदारियां बदल गई हैं।
तबादले के तहत जिन अधिकारियों की जिम्मेदारी बदली गई
अभिषेक धानिया (2012 बैच, आईपीएस): उन्हें उत्तर-पश्चिम जिले के डीसीपी पद से हटाकर पूर्वी जिले का डीसीपी नियुक्त किया गया है।
अपूर्वा गुप्ता (2013 बैच, आईपीएस): पूर्वी जिले के डीसीपी पद से हटाकर उन्हें डीसीपी क्राइम का कार्यभार सौंपा गया है।
भीष्म सिंह (2012 बैच, आईपीएस): डीसीपी क्राइम से हटाकर उन्हें उत्तर-पश्चिम जिले का डीसीपी बनाया गया है।
राकेश पावेरिया (2012 बैच, आईपीएस): डीसीपी उत्तर-पूर्व से हटाकर उन्हें डीसीपी हेडक्वार्टर में स्थानांतरित किया गया है।
आशीष कुमार मिश्रा (2013 बैच, आईपीएस): सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट में अतिरिक्त डीसीपी पद से हटाकर उन्हें उत्तर-पूर्व जिले का डीसीपी नियुक्त किया गया है।
DCP Transfer-Posting Order
नेहा यादव (2015 बैच, आईपीएस): रोहिणी जिले में उनकी तैनाती को रद्द करते हुए उन्हें शाहदरा जिले का अतिरिक्त डीसीपी बनाया गया है।
संध्या स्वामी (2016 बैच, आईपीएस): उत्तर-पश्चिम जिले में अतिरिक्त डीसीपी पद से हटाकर उन्हें डीसीपी ट्रैफिक की जिम्मेदारी दी गई है।
प्रशासनिक फेरबदल के उद्देश्य
DCP Transfer-Posting Order : यह फेरबदल दिल्ली पुलिस की कार्यप्रणाली को अधिक प्रभावी और मजबूत बनाने के उद्देश्य से किया गया है। इससे न केवल कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी, बल्कि पुलिसिंग की गुणवत्ता में भी सुधार होगा।
आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए, यह प्रशासनिक बदलाव बेहद अहम माना जा रहा है। इन तबादलों के जरिए दिल्ली में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने की योजना है। यह कदम राजधानी में अपराध नियंत्रण और पुलिस प्रशासन की दक्षता को बढ़ाने के लिए उठाया गया है।
Delhi Police reshuffle:
The Hon’ble Lt. Governor approves the transfer/posting of 11 IPS/DANIPS officers, including DCPs of key districts and ACPs. Changes are effective immediately. Full details in the official order. #DelhiPolice #transfer pic.twitter.com/iQ2o2cs3PD — Global Live (24×7) (@Globallive01) December 26, 2024