Publish Date - January 21, 2025 / 06:47 PM IST,
Updated On - January 21, 2025 / 06:51 PM IST
Chhattisgarh Latest Transfer-Posting Order : रायपुर: पुलिस विभाग में हाल ही में कुछ महत्वपूर्ण प्रशासनिक बदलाव किए गए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, कोरबा में एएसपी के पद पर कार्यरत यूबीएस चौहान को प्रतिनियुक्ति पर भेज दिया गया है। उन्हें अस्थायी रूप से परिवहन विभाग का कार्यभार सौंपा गया है। इस नई जिम्मेदारी के तहत वे संयुक्त परिवहन आयुक्त के रूप में काम करेंगे। विभाग ने इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी किया है।
इससे पहले, गृह विभाग ने राज्य के विभिन्न जिलों में एएसपी और डीएसपी स्तर के अधिकारियों के पदस्थापन में व्यापक फेरबदल किया था। इन बदलावों के तहत रायपुर (शहर) में एडिशनल एसपी के पद पर कार्यरत लखन पटले को कोरबा का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया था।
Chhattisgarh Latest Transfer-Posting Order : यूबीएस चौहान की नई नियुक्ति और विभागीय बदलावों से संबंधित ये कदम प्रशासनिक कार्यों को अधिक प्रभावी और सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से उठाए गए हैं।
यूबीएस चौहान को किस पद पर नियुक्त किया गया है?
यूबीएस चौहान को अस्थायी रूप से परिवहन विभाग का संयुक्त परिवहन आयुक्त नियुक्त किया गया है।
यह नियुक्ति किस विभाग द्वारा की गई है?
यह नियुक्ति सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा की गई है।
क्या यूबीएस चौहान का स्थानांतरण कोरबा से हुआ है?
हां, यूबीएस चौहान को कोरबा में एएसपी के पद से प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है।
रायपुर में किसे कोरबा का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है?
रायपुर (शहर) के एडिशनल एसपी लखन पटले को कोरबा का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।
इन प्रशासनिक बदलावों का उद्देश्य क्या है?
इन बदलावों का उद्देश्य प्रशासनिक कार्यों को और अधिक प्रभावी और सुव्यवस्थित बनाना है।