Union Budget 2024 Update: College students will get a loan of Rs 10 lakh at 3 percent interest

Union Budget 2024 New Updates: मोदी सरकार ने बजट में रखा युवाओं का खास ध्यान, मिलेगी स्किल ट्रेनिंग, खाते में आएंगे हर महीने 5 हजार रुपए

कॉलेज छात्रों को मोदी सरकार का तोहफा, ले सकेंगे 10 लाख रुपए तक का लोन, Union Budget 2024 Update: College students will get a loan of Rs 10 lakh at 3 percent interest

Edited By :   Modified Date:  July 23, 2024 / 12:08 PM IST, Published Date : July 23, 2024/11:53 am IST

नई दिल्लीः Union Budget 2024 Update मोदी सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश कर दिया है। निर्मला सीतारमण ने बतौर वित्त मंत्री यह बजट पेश किया। बजट के दौरान उन्होंने कई बड़े ऐलान किए। युवाओं को पहली नौकरी पर 15 हजार रुपए देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि पहली जॉब पर 15 हजार रुपए सीधे EPFO अकाउंट में मिलेंगे। गरीबों को सौगात देते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को 5 साल और बढ़ाने का ऐलान किया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा के लिए हर साल 25,000 छात्रों की मदद के लिए मॉडल कौशल ऋण योजना में संशोधन का प्रस्ताव है। 10 लाख रुपये तक के ऋण के लिए ई-वाउचर होगा। घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए हर साल 1 लाख छात्रों को 3% के वार्षिक ब्याज पर सीधे 10 लाख रुपये दिए जाएंगे।

Read More : Union Budget 2024 Hindi Live : युवाओं को बड़ी सौगात, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया ये बड़ा ऐलान, पहली बार नौकरी वालों के लिए भी बड़ी घोषणा 

9 प्रथामिकताओं पर रहेगा जोर: वित्त मंत्री

Union Budget 2024 Update वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार जलवायु अनुकूल बीज विकसित करने के लिए अनुसंधान की व्यापक समीक्षा करेगी। चालू वित्त वर्ष में विकसित भारत के लक्ष्य की दिशा में प्रयास जारी रहेंगे, नौ प्राथमिकताओं पर जोर रहेगा। सरकार राज्यों के साथ साझेदारी में कृषि के लिए डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देगी। उन्होंने कहा कि उत्पादन बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर सब्जी उत्पादन क्लस्टरों को बढ़ावा दिया जाएगा। जैसा कि अंतरिम बजट में कहा गया है, हमें गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता बजट में नौ प्राथमिकताओं का निर्धारण किया गया है, इसमें उत्पादकता, कृषि क्षेत्र की मजबूती, विनिर्माण और सेवाएं तथा अगली पीढ़ी के सुधार शामिल है। हमारी सरकार प्रधानमंत्री पैकेज के हिस्से के रूप में रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजनाओं के लिए तीन योजनाएं लागू करेगी। ये ईपीएफओ में नामांकन पर आधारित होंगी और पहली बार काम करने वाले कर्मचारियों की पहचान और कर्मचारियों और नियोक्ताओं को सहायता पर ध्यान केंद्रित करेंगी। उन्होंने कहा कि इस वर्ष कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों के लिए आबंटन 1.52 लाख करोड़ रुपये है।

Read More : Union Budget 2024 Live: मोदी सरकार ने युवाओं के खोला खुशियों का पिटारा, Employment-Linked Incentive Scheme for Job creation का किया ऐलान

सीतारमण ने कहा- भारत की अर्थव्यवस्था लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट पेश कर रही हैं। ये वित्त मंत्री का लगातार 7वां बजट है। उन्होंने अपना भाषण सुबह 11 बजकर 3 मिनट पर शुरू किया। उन्होंने कहा कि ‘भारत की अर्थव्यवस्था लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है, और आगे भी इसके जारी रहने की उम्मीद है। महंगाई लगातार कंट्रोल में है। खाने-पीने की चीजें भी पहुंच में हैं। जैसा कि अंतरिम बजट में कहा था – गरीब, महिलाएं, युवा और अन्नदाता – हम इन चार जातियों पर फोकस करना चाहते हैं। एक महीने पहले हमने लगभग सभी मेजर फसलों पर बढ़ी हुई एमएसपी की घोषणा की है। 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना चल रही है।’