Union Budget 2024: केंद्रीय बजट की तारीखों का ऐलान, इस दिन वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी बजट |Union Budget 2024

Union Budget 2024: केंद्रीय बजट की तारीखों का ऐलान, इस दिन वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी बजट

Union Budget 2024: केंद्रीय बजट की तारीखों का ऐलान, इस दिन वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी बजट Union Budget 2024 Session Date

Edited By :  
Modified Date: July 6, 2024 / 04:32 PM IST
,
Published Date: July 6, 2024 4:24 pm IST

Union Budget 2024: नई दिल्ली। इंतजार की घड़ी आखिरकार खत्म हो ही गई। केंद्रीय बजट 2024 की तारीखों का ऐलान हो गया है। मोदी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल का पहला बजट 23 जुलाई को पेश करेगी। बता दें कि 22 जुलाई से 12 अगस्त तक संसद का बजट सत्र चलेगा।

Read More : Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर परिसर में भाई लक्ष्मण की प्रतिमा के साथ स्थापित की जाएगी 25 नई मूर्तियां, साल के अंत तक पूरा होगा निर्माण 

मंत्री किरेन रिजिजू  ने दी जानकारी

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बजट सत्र की जानकारी अपने एक्स हैंडल पर देते हुए कहा कि, भारत सरकार की सिफारिश पर भारत के माननीय राष्ट्रपति ने बजट सत्र, 2024 के लिए संसद के दोनों सदनों को 22 जुलाई, 2024 से 12 अगस्त, 2024 तक (संसदीय कार्य की अनिवार्यताओं के अधीन) बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय बजट, 2024-25 23 जुलाई, 2024 को लोकसभा में पेश किया जाएगा।

Read More : Mushroom Side Effects: जंगली मशरूम खाने वाले सावधान..! एक ही परिवार के 8 लोग हुए बीमार, 1 मासूम की मौत, मचा हडकंप 

बजट सत्र पर टिकी  सबकी निगाहें

बता दें कि 18वीं लोकसभा का पहला सत्र समाप्त हो चुका है। इसमें नवनिर्वाचित सांसदों का शपथ ग्रहण हुआ और लोकसभा व राज्यसभा की संयुक्त बैठक हुई थी, जिसे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संबोधित किया था। अब सबकी निगाहें बजट सत्र पर टिकी हुई हैं। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को बजट पेश करेंगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers