Home » Breaking-news
» Madhy Pradesh Budget Full Highlights Provision of Rs 21,144 crore for improving the health of MP, three new medical colleges to be opened
MP Budget Full Highlights: एमपी की सेहत सुधारने स्वास्थ्य के लिए 21 हजार 144 करोड़ रुपये का प्रावधान, खुलेंगे तीन नए मेडिकल कॉलेज..
Edited By :
satya prakashModified Date:
July 3, 2024 / 12:22 PM IST,
Published Date :
July 3, 2024/12:22 pm IST
Madhy Pradesh Budget Full Highlights: भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा में सीएम डॉ. मोहन यादव सरकार का पहला बजट आज पेश होने जा रहा है। प्रदेश का वित्त विभाग संभाल रहे डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा सदन में बजट प्रस्तुत कर रहे हैं। इस बीच विपक्ष लगातार हंगामा भी कर रहा हैं। वे मंत्रियों के खिलाफ लगातार नारेबाजी कर रहे हैं।
वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने नवाचार करते हुए लोगो का सुझाव बजट लिया है। आम जनता से प्राप्त 3 हजार से ज्यादा सुझाव में से महत्वपूर्ण सुझाव पर गंभीरता पूर्वक विचार किया है। उन्होंने नरेद्र मोदी को पीएम बनने पर प्रदेश की जनता को बधाई भी दिया हैं। वित्तमंत्री ने कहा कि डॉ सीएम मोहन यादव के ऊर्जावान नेतृत्व हमे मिल रही हैं। उन्होंने बताया कि भारत की अर्थव्यवस्था विश्व की पाँच अर्थव्यवस्था में है।
Madhy Pradesh Budget Full Highlights: इस बीच वित्तमंत्री ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रदेश को आगे ले जाने कई बड़ी घोषणाएं की हैं। उन्होंने सदन में बताया कि इस वर्ष 21 हजार 144 करोड़ रुपये राज्य के स्वास्थ्य के लिए प्रावधान किया गया हैं। उन्होंने बताया कि इस साल तीन नए मेडिकल कॉलेज भी अलग-अलग जिलों में खोले जायेंगे।
देखें MP बजट की प्रमुख घोषणाएं
82 लाख किसानों को 12 लाख रुपए की सम्मान निधि।
किसानों को 0% ब्याज पर लोन योजना।
5 करोड़ 37 लाख लोगों को निशुल्क खाद्यान्न।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए 520 करोड़ रुपए का प्रावधान।
पीएम फसल बीमा योजना के लिए 2000 करोड़।
30 करोड़ मृदा सरंक्षण के लिए।
पशुपालकों और गौशालाओं के लिए 590 करोड़।
दुग्ध उत्पादकों के प्रोत्साहन के लिए 150 करोड़।
गौशालाओ के लिए अलग से अब 250 करोड़ की राशि।
खाद्य एवं प्रसंस्करण के लिए विशेष प्रावधान।
150 करोड रुपए प्रदेश में चल रही गौशालाओं के लिए।
फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट के लिए 5 साल तक विद्युत शुल्क में सब्सिडी।