Madhy Pradesh Budget Full Highlights: भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा में सीएम डॉ. मोहन यादव सरकार का पहला बजट आज पेश होने जा रहा है। प्रदेश का वित्त विभाग संभाल रहे डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा सदन में बजट प्रस्तुत कर रहे हैं। इस बीच विपक्ष लगातार हंगामा भी कर रहा हैं। वे मंत्रियों के खिलाफ लगातार नारेबाजी कर रहे हैं।
वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने नवाचार करते हुए लोगो का सुझाव बजट लिया है। आम जनता से प्राप्त 3 हजार से ज्यादा सुझाव में से महत्वपूर्ण सुझाव पर गंभीरता पूर्वक विचार किया है। उन्होंने नरेद्र मोदी को पीएम बनने पर प्रदेश की जनता को बधाई भी दिया हैं। वित्तमंत्री ने कहा कि डॉ सीएम मोहन यादव के ऊर्जावान नेतृत्व हमे मिल रही हैं। उन्होंने बताया कि भारत की अर्थव्यवस्था विश्व की पाँच अर्थव्यवस्था में है।
Madhy Pradesh Budget Full Highlights: इस बीच वित्तमंत्री ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रदेश को आगे ले जाने कई बड़ी घोषणाएं की हैं। उन्होंने सदन में बताया कि इस वर्ष 21 हजार 144 करोड़ रुपये राज्य के स्वास्थ्य के लिए प्रावधान किया गया हैं। उन्होंने बताया कि इस साल तीन नए मेडिकल कॉलेज भी अलग-अलग जिलों में खोले जायेंगे।
इसी तरह वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने गृह मंत्रालय से सम्बद्ध पुलिस विभाग के लिए बड़ी घोषणाएं करते हुए बताया कि पुलिस कर्मियों की आवास समस्या को हल करने के लिए मुख्यमंत्री पुलिस आवास योजना के तहत 367 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया हैं। सरकार द्वारा जल्द ही 7 हजार 500 पुलिस के रिक्त पद भरे जाएंगे। इस तरह गृह विभाग के लिए 11 हजार 292 करोड़ का प्रावधान किया जा रहा है।