Madhya Pradesh Budget 2024-25 Updates | डॉ मोहन सरकार का पहला पूर्ण बजट

MP Budget 2024-25 Updates: डॉ मोहन के बजट में नजर आएगी सिंहस्थ की झलक.. सड़क, पुल निर्माण के लिए हो सकता हैं करोड़ो रुपये का प्रावधान

विधानसभा चुनाव के पूर्व स्वीकृत सड़कों को बजट में शामिल करने के साथ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की कुछ सड़कों को मुख्य जिला मार्गों में शामिल कर बनाया जाएगा।

Edited By :   Modified Date:  July 3, 2024 / 10:11 AM IST, Published Date : July 3, 2024/10:11 am IST

Madhya Pradesh Budget 2024-25 Updates: भोपाल: आज मध्य प्रदेश की विधानसभा में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा मोहन यादव सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश करने जा रहे हैं। किसान, युवाओं और महिलाओं को सरकार से बड़ी उम्मीद है।

माना जा रहा है कि इस बार का बजट करीब 3.74 लाख करोड़ रुपये का हो सकता है, जिसमें प्रदेश की महिलाओं, किसानों, युवाओं और बेरोजगारों पर मुख्य फोकस रहेगा। इसके अलावा, गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगों पर भी मोहन सरकार ने ध्यान देने का वादा किया है।

Bus Break Fail Live Video: अमरनाथ यात्रियों के बस की ब्रेक फेल.. जान बचाने चलती बस से कूदने लगे लोग, देखें हैरान कर देने वाला यह Video

सिहंस्थ की तैयारी में जुटेगी डॉ मोहन सरकार

वित्त विशेसग्यो की मानें तो इस पूर्ण बजट में सरकार द्वारा पूंजीगत निवेश में 60 हजार करोड़ रुपये से अधिक का प्रावधान किया जा सकता है। इसके अलावा सरकारी महत्वकांक्षी योजनाओ जैसे लाड़ली बहना, छात्रवृत्ति, स्वरोजगार, सिंहस्थ, गेहूं पर 125 रुपये प्रति क्विंटल बोनस, मोटे अनाज और पशुपालकों को प्रोत्साहन देने के लिए पर्याप्त राशि विभागों को आवंटित की जाएगी।

Madhya Pradesh Budget 2024-25 Updates: गौरतलब हैं कि 2028 में होने वाले सिंहस्थ लिए वे कार्य जिन्हें पूरा होने में तीन वर्ष का समय लगना है, उनकी स्वीकृति इसी बजट में दे दी जाएगी लगभग नौ हजार करोड़ रुपये सड़क, पुल-पुलिया और भवनों के लिए रखे जा रहे हैं।

पूर्व स्वीकृत कार्यों पर फोकस

इसी तरह विधानसभा चुनाव के पूर्व स्वीकृत सड़कों को बजट में शामिल करने के साथ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की कुछ सड़कों को मुख्य जिला मार्गों में शामिल कर बनाया जाएगा। डॉ मोहन सरकार की नजर केंद्रीय योजनाओं पर भी रहेगी। यही वजह हैं कि प्रधानमंत्री शहरी और ग्रामीण आवास, आयुष्मान सहित स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार, नल जल योजना, विशेष पिछड़ी जनजाति (बैगा, भारिया और सहरिया) के लिए जनमन योजना में राशि संबंधित विभागों को दी जाएगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp