PM Internship Scheme 2024 Last Date

PM Internship Scheme 2024 Last Date: ‘प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना’ के आवेदन के लिए आज आखिरी दिन, हर महीने 6000 रुपए पाने का गवां देंगे मौका

PM Internship Scheme 2024 Last Date: 'प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना' के आवेदन के लिए आज आखिरी दिन, हर महीने 5000 रुपए पाने का गवां देंगे मौका

Edited By :  
Modified Date: November 10, 2024 / 10:36 AM IST
,
Published Date: November 10, 2024 10:36 am IST

भोपाल: PM Internship Scheme 2024 Last Date “प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना” के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। प्रदेश के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार, पीएम इंटर्नशिप योजना अंतर्गत आधिकारिक पोर्टल https://pminternship.mca.gov.in पर 10 नवंबर 2024 तक पंजीयन कर सकेंगे। “प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना” के लिए जो उम्मीदवार पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, उन्हें पहले पोर्टल पर ऑनलाइन एक प्रोफाइल बनाकर आवेदन करना होगा।

Read More: Akshay Navami Katha in Hindi: इस कथा के बीना अधूरा है अक्षय नवमी का व्रत, दिन भर उपवास रहने के बाद भी पूरी नहीं होगी मुराद

“प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना” एवं इसके लाभ

PM Internship Scheme 2024 Last Date “प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना” केंद्र सरकार के कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को भारत की शीर्ष 500 कंपनियों में इंटर्नशिप के अवसर प्रदान कर, रोजगार परक बनाना हैं। यह कार्यक्रम युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में वास्तविक जीवन के व्यवसायिक वातावरण से अवगत करवाना है, जिससे उन्हें व्यवहारिक कौशल एवं कार्यानुभव प्राप्त करने में सहायता मिले। इंटर्नशिप के दौरान युवाओं को उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण, नवीनतम तकनीक एवं प्रक्रिया के माध्यम से प्रशिक्षण एवं नियमित रोज़गार प्राप्त करने की योग्यता अर्जित करने का अवसर प्राप्त होगा। इंटर्नशिप करने वाले युवाओं को 5 हजार रुपए प्रतिमाह की स्टाइपेण्ड एवं इंटर्नशिप पूर्ण होने के उपरांत एकमुश्त 6 हजार रुपये राशि प्राप्त होगी। इंटर्नशिप की अवधि 12 माह होगी।

Read More: IND vs SA 2nd T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला आज, इतने बजे से शुरू होगा मैच, यहां देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन 

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए पात्रता

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए ऐसे युवा पात्र होंगे, जिनकी आयु 21 से 24 वर्ष के मध्य हो, जिनकी शैक्षणिक योग्यता 10वीं या उससे उच्च हो। ऐसे युवा इंटर्नशिप के लिए अपात्र होंगे, जो पूर्णकालिक रोजगार एवं शिक्षा मे है एवं जिनके परिवार (स्वयं, जीवनसाथी, माता-पिता) के किसी भी सदस्य की आय वित्तीय वर्ष 2023-24 में 8 लाख से अधिक हैं तथा परिवार के सदस्य शासकीय सेवा में है।

Read More: Akshay Navami 2024 Shubh Muhurat: अक्षय नवमी पर इस मुहूर्त पर करें पूजा, सुख समृद्धि से भर जाएगी तिजोरी, जानिए क्या है पूजन विधि

प्रदेश के इच्छुक पात्र युवा पीएम इंटर्नशिप योजना अंतर्गत पंजीयन लिंक https://pminternship.mca.gov.in पर 10 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार टोल फ्री नंबर 1800116090 पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं एवं पंजीयन में सहायता के लिए जिले में स्थित शासकीय इंजीनियरिंग/पॉलीटेक्निक/आईटीआई संस्थानों में भी संपर्क कर सकते हैं। प्रदेश के युवा अन्य राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में उपलब्ध इंटर्नशिप अवसरों के विरुद्ध भी आवेदन कर सकेंगे।

Read More: CG News: छत्तीसगढ़ में एक और जवान ने की खुदकुशी, पिस्टल से बिस्तर पर सोते समय खुद को मारी गोली, मचा हड़कंप

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो