8th Pay Commission, Old Pension Scheme May be Announced in Budget 2024

Union Budget 2024 LIVE Updates: खुलेगा पिटारा…सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी सौगात? 8th Pay Commission, पुरानी पेंशन योजना सहित हो सकते हैं ये बड़े ऐलान

8th Pay Commission: खुलेगा पिटारा...सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी सौगात? 8th Pay Commission, पुरानी पेंशन योजना सहित हो सकते हैं ये बड़े ऐलान

Edited By :  
Modified Date: July 23, 2024 / 09:37 AM IST
,
Published Date: July 23, 2024 9:37 am IST

नई दिल्ली: 8th Pay Commission वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज मोदी 3.0 का पहला बजट पेश करेंगी। बजट 2024 को पूरे भारत की जनता उम्मीद लगाए बैठी है कि उन्हें सरकार की ओर से राहत मिलेगी। वहीं, सरकारी कर्मचारियों को भी बजट से बेहद उम्मीद है। सरकारी कर्मचारी आस लगाए बैठे हैं कि 8th Pay Commission, 18 महीने का DA एरियर, पुरानी पेंशन योजना और फिटमेंट फैक्टर जैसी सौगात मिल सकती है।

Read More: Union Budget 2024 Live News and Updates 23 July 2024: वित्त मंत्रालय पहुंचीं निर्मला सीतारमण, कुछ ही देर में पेश होगा उम्मीदों का बजट

8th Pay Commission का गठन

8th Pay Commission सरकारी कर्मचारी लंबे समय से महंगाई भत्ते को लेकर सरकार के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत तक पहुंचने के बाद अब उन्हें उम्मीद है कि सरकार 8th Pay Commission का गठन कर सकती है। माना जा रहा है कि सरकार कर्मचारियों की मांग को मान सकती है। अगर सरकार इस संबंध में फैसल लेती है तो कर्मचारियों की सैलरी में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी होगी।

Read More: CG Monsoon Update Today: प्रदेश के इन जिलों में होगी ताबड़तोड़ बारिश! इन हिस्सों के लिए जारी हुआ अलर्ट, जाने आज कहां बरसेंगे बादल

18 महीने के एरियर का हो सकता है ऐलान

केंद्र सरकार हर साल दो बार कर्मचारियों का डीए बढ़ाती है। हालांकि कोविड के चलते सरकार ने जनवरी 2020 से जून 2021 तक सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता नहीं बढ़ाया। सरकार ने 1 जुलाई 2021 को महंगाई भत्ते में सीधे 11 फीसदी का इजाफा कर दिया। लेकिन उसके पहले के नहीं बढ़ाए गए डीए पर कुछ नहीं कहा गया। हालांकि जुलाई 2021 से पहले महंगाई भत्ता 17 प्रतिशत था, जिसे बढ़ाकर सरकार ने 28 प्रतिशत कर दिया था। फिर भी कर्मचारियों को अपने 18 महीने के बकाया महंगाई भत्ते का इंतजार है। हालांकि सरकार का कहना है कि उसका बकाया एरियर देने का कोई इरादा नहीं है। लेकिन कर्मचारियों को उम्मीद है कि सरकार उनकी डिमांड को पूरा करेगी।

Read More: Expressway Accident: दर्दनाक सड़क हादसे का CCTV फुटेज हो रहा वायरल, रॉन्ग साइड से आ रही कार ने स्कूटी सवार को मारी भयानक टक्कर

फिटमेंट फैक्टर से बढ़ेगी सैलरी

सरकारी कर्मचारियों की तीसरी डिमांड बेसिक सैलरी बढ़ाने की है। दरअसल लंबे समय से सरकारी कर्मचारी सैलरी रिवाइज करने की मांग कर रहे हैं। इस मामले में सरकारी कर्मचारियों की एसोशिएसन के साथ सरकार की मीटिंग भी हो चुकी है। वित्तमंत्री बजट में फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने की घोषणा करती हैं तो कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी 18 हजार रुपये से बढ़कर 26 हजार रुपये हो जाएगी।

Read More: शुक्र गोचर से सावन शुरू होते ही खुल गया इन राशि वालों की तकदीर का बंद ताला, आज हो सकती है तगड़ी कमाई

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो