नई दिल्ली: Union Budget 2024 आज वित्त वर्ष 2024-25 का बजट पेश होने जा रहा है। जिसकों लेकर आज पूरे देश की निगाहें इसपर टिकी हुई है। आज मंगलवार 23 जुलाई 2024 को लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी 3.0 का पहला आम बजट पेश करने जा रही हैं। आज के इस बजट में सभी वर्गों को बेसब्री से इंतजार है कि आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कोई बड़ी घोषणाएं कर सकती है।
Union Budget 2024 इसी बीच आज बजट पेश करने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री अपने निवास से निकल चुकी है और बजट से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंचीं। इसी दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपनी टीम के साथ नॉर्थ ब्लॉक में वित्त मंत्रालय के बाहर बजट टैबलेट के साथ दिखाई दी हैं। जिसका वीडियो भी सामने आया है।
Read More: हनुमान जी की कृपा से इन राशि के लोगों पर होगी धन दौलत की बरसात, भाग्य रहेगा मेहरबान
कयास लगाया जा रहा है कि आज के आम बजट में नई पेंशन प्रणाली और आयुष्मान भारत जैसी सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कुछ घोषणाएं कर सकती है। पीएम मोदी ने भी कहा था कि 70 साल से ऊपर के सभी नागरिकों को पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज के लिए आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा।
आज के आम बजट में 2024-25 के आगामी केंद्रीय बजट में रेलवे नेटवर्क पर यात्री क्षमता और सुरक्षा बढ़ाने पर ज्यादा फोकस किया जा सकता है। रेल मंत्रालय आम जनता के लिए ज्यादा सुविधाएं बनाने और नेटवर्क बढ़ाकर, भीड़भाड़ को कम करके और ऑपरेशन संबंधी दुर्घटनाओं से बचकर रेल क्षमता बढ़ाने के लिए पर्याप्त धनराशि अलॉट करने पर विचार करेगा।
आज पेश होने वाले बजट में हेल्थ सेक्टर के लिए आवंटन बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। नेशनल हेल्थ मिशन, नेशनल हेल्थ अथॉरिटी और एम्स हॉस्पिटल के लिए बजट के पर्याप्त प्रावधान किए जा सकते हैं।
पीएम किसान सम्मान निधि बढ़ाई जा सकती है।
कृषि क्षेत्र की वृद्धि दर को तेज करने के लिए उपायों की घोषणा हो सकती है।
ग्रामीण इलाकों में पीएम आवास योजना को लेकर ऐलान हो सकता है।
मनरेगा के कार्य दिवस बढ़ाने की संभावना, कृषि से जुड़े कामों को भी शामिल करने को लेकर ऐलान किए जा सकते हैं।
महिलाओं, युवाओं, किसानों और गरीबों पर फोकस हो सकता है।
नई कर प्रणाली में आयकर छूट स्लैब की सीमा 5 लाख की जा सकती है।
खपत बढ़ाने पर जोर दिया जा सकता है।
हाउंसिग लोन लेने पर भी नई रियायत संभव है।
इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च बढ़ाया जा सकता है।
MSME पर विशेष ध्यान दिया जा सकता है।
ओपीएस को लेकर स्थिति स्पष्ट हो सकती है। इस पर समिति अपनी रिपोर्ट दे चुकी है।
EV यानी इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर भी नए इंसेटिव का ऐलान हो सकता है।
ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा दिया जा सकता है।
पीएलआई योजना का अन्य क्षेत्रों में विस्तार किया जा सकता है।
श्रम सुधारों को लेकर लेबर कोड पर स्पष्टता दी जा सकती है।
#WATCH | Delhi: Finance Minister Nirmala Sitharaman along with her team with the Budget tablet outside the Ministry of Finance in North Block.
She will present the Union Budget today at around 11 AM in Lok Sabha. pic.twitter.com/NARqjCBOW1
— ANI (@ANI) July 23, 2024