Budget 2024: Tax भरने वालों के लिए बड़ी खबर! इस बजट में करदाताओं का बोझ कम कर सकती है सरकार, जानें कैसे? | Good News For Taxpayers

Budget 2024: Tax भरने वालों के लिए बड़ी खबर! इस बजट में करदाताओं का बोझ कम कर सकती है सरकार, जानें कैसे?

Good News For Taxpayers: Tax भरने वालों के लिए बड़ी खबर! इस बजट में करदाताओं का बोझ कम कर सकती है सरकार, जानें कैसे?

Edited By :  
Modified Date: July 17, 2024 / 10:13 AM IST
,
Published Date: July 15, 2024 11:38 am IST

Good News For Taxpayers : नई दिल्ली। आगामी आम बजट पर इस बार युवाओं के लिए कई बड़े ऐलान हो सकते हैं। केंद्र की भाजपा सरकार अपने चुनावी घोषणा पत्र के वादों को पूरा करने की तैयारी में हैं। वहीं ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि इस बार के बजट में युवाओं, रोजगार, महिला, बुजुर्ग और मध्यम वर्ग पर फोकस होगा। इस बार आम बजट में सरकार इनकम टैक्स का बोझ कम कर सकती है।

Read more: Nashta Yojana: स्कूली बच्चों के लिए नाश्ता योजना का हुआ विस्तार, सीएम ने छात्रों को परोसा खाना… 

सरकार से अनुरोध किया गया है कि मिडिल क्लास को राहत देते हुए टैक्स छूट की सीमा को 5 लाख रुपए कर देना चाहिए। दरअसल, 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना 7वां बजट पेश करने वाली हैं। सबसे ज्यादा बजट पेश करने का रिकॉर्ड भी कायम करेंगी। वहीं इस बजट के लिए देश के कई प्रेशर ग्रुप्स की ओर से डिमांड रखनी शुरू कर दी है।

5 लाख तक मिले टैक्स छूट

डायरेक्ट टैक्स प्रोफेशनल्स की एक बॉडी ने सरकार से आगामी बजट में आम लोगों पर इनकम टैक्स का बोझ कम करने का अनुरोध किया है। ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टैक्स प्रैक्टिशनर्स (एआईएफटीपी) के अध्यक्ष नारायण जैन ने रविवार को कहा कि सरकार को आयकर छूट की सीमा को बढ़ाकर पांच लाख रुपए करना चाहिए। उन्होंने अनुपालन को सुगम बनाने के लिए कर ढांचे को सरल बनाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

इस तरह का होना चाहिए टैक्स स्लैब

जैन ने वित्त मंत्री दिए अपने ज्ञापन में कहा कि पांच लाख रुपए से 10 लाख रुपए के बीच की आय पर 10 फीसदी, 10 लाख रुपए से 20 लाख रुपए के लिए 20 फीसदी और 20 लाख रुपए से अधिक की इनकम पर 25 फीसदी टैक्स लगाया जाए। जैन कलकत्ता सिटीजंस इनिशिएटिव के भी अध्यक्ष हैं। उन्होंने सरचार्ज और सेस को समाप्त करने की वकालत करते हुए कहा कि इन्हें जारी रखना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार पर्याप्त रूप से यह नहीं बताती है कि एजुकेश सेस का उपयोग कैसे किया जाता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा और चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करना सरकार का मौलिक कर्तव्य है।

Read more: Krishi Vishwavidyalaya: नए सत्र से छात्र-छात्राओं पर बढ़ेगा फीस का बोझ, कृषि विश्वविद्यालय ने स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी पाठ्यक्रम की बढ़ाई फीस… 

इसमें भी कटौती की सिफारिश की

Good News For Taxpayers: ज्ञापन में अस्पष्ट कैश क्रेडिट, लोन, निवेश और खर्च पर धारा 115बीबीई के तहत कर की दर का भी उल्लेख किया गया है, जिसे नोटबंदी के दौरान बढ़ाकर 75 फीसदी और सेस कर दिया गया था। जैन ने इस दर को मूल 30 फीसदी पर वापस लाने की वकालत की है। देश की वित्त मंत्री 23 जुलाई को बजट पेश करने जा रही है। उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बार बजट में किसानों के लिउए बड़े ऐलान हो सकते हैं। इसका मतलब है कि इस बार सरकार रूरल इकोनॉमी पर फोकस करते हुए बजट पेश कर सकती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 

 
Flowers