Graphite-charcoal portrait of Nirmala Sitharaman: नई दिल्ली। आज मानसून सत्र का दूसरा दिन है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे लोकसभा में केंद्रीय बजट 2024-25 प्रस्तुत करेंगी। जिसको लेकर पूरे देशभर के लोगों की निगाहें टिकी हुई है। पेश होने वाली इस बजट से सभी वर्गों के लोगों की बहुत सी आशाएं हैं। वहीं इस खास मौके पर एक कलाकार ने बजट पेश होने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लिए खास तोहफा तैयार किया है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर चित्रकार की खास कलाकृति देखने को मिल रही है। जिसे ग्रैफाइट-चारकोल से तैयार की गई है। बता दें कि केंद्रीय बजट की प्रस्तुति के अवसर पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अद्भुत चित्र बनाने वाले कलाकार का नाम जुहैब खान है। वैसे जुहैब खान ग्रैफाइट-चारकोल से कलाकृति बनाते हैं जो कि आकर्षक और बेहद ही शानदार होता है। ऐसा माना जा रहा है कि एक अद्भुत चित्रकार जुहैब खान ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बजट पेश करने के रिकॉर्ड बनाने के शुभ अवसर पर एक तोहफा दिया है।
Graphite-charcoal portrait of Nirmala Sitharaman: वैसे बता दें कि आज निर्मला सीतारमण 7वां बजट पेश करेंगी। वहीं यह मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का ये पहला बजट होगा। जानकारी के अनुसार लोकसभा और राज्यसभा में आम बजट पर 20-20 घंटे चर्चा होने की संभावना है।
▶आम बजट के मौके पर यूपी के रहने वाले जुहैब खान ने ग्रेफाइट-चारकोल का उपयोग कर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की पेटिंग बनाई।#AamBudget2024 | #ZuhaibKhan | #Amroha | #UnionBudget2024 | #NirmalaSitharaman pic.twitter.com/xuHxlyQT3U
— IBC24 News (@IBC24News) July 23, 2024