पीएम आवास योजना के तहत 2022-23 में 80 लाख सस्ते घर बनेंगे, 48,000 करोड़ रुपये आवंटित

BUDGET 2022: पीएम आवास योजना 2022-23 में 80 लाख सस्ते घर बनेंगे, 48,000 करोड़ रुपए आवंटित

पीएम आवास योजना के तहत 2022-23 में 80 लाख सस्ते घर बनेंगे, 48,000 करोड़ रुपये आवंटित

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 PM IST
,
Published Date: February 1, 2022 3:10 pm IST

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि अगले वित्त वर्ष के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत 48,000 करोड़ रुपये से 80 लाख सस्ते घर बनाए जाएंगे। ये घर शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों दोनों स्थानों पर होंगे।

पढ़ें- OBC वर्ग के लोगों के लिए 10% जमीनें होंगी आरक्षित, भूपेश कैबिनेट में और भी लिए गए हैं अहम फैसले.. देखिए

सीतारमण ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए बजट पेश करते हुए कहा, ’’पीएमएवाई योजना के तहत वित्त वर्ष 2022-23 में चिन्हित पात्र लाभार्थियों के लिए 80 लाख घरों का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा।’’

पढ़ें- इस विभाग के कर्मचारियों को 1 जनवरी 2022 की पदोन्नति में 3 वर्ष की छूट, निगम निवेश क्षेत्र की संपत्तियों की गाइडलाइन दरों में 40% तक छूट.. भूपेश कैबिनेट के फैेसले 

उन्होंने कहा, ‘‘इसमें शहरों और ग्रामीण दोनों इलाके के घर शामिल है और इसके लिए 48,000 करोड़ रुपये आवंटित किये गए है।’’

पढ़ें- BUDGET 2022 : आम बजट को विपक्ष ने बताया मध्यम वर्ग के साथ विश्वासघात, युवाओं की जीविका पर प्रहार

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सभी आवश्यक भूमि और निर्माण संबंधी मंजूरियों को लेकर समय कम करने के लिए राज्यों के साथ काम करेगी, ताकि शहरों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए किफायती आवास को बढ़ावा दिया जा सके।

पढ़ें- BUDGET 2022: इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया, छापेमारी में बरामद इनकम पर सेटलमेंट नहीं होगा

वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘हम मध्यस्थता की लागत में कमी के साथ-साथ पूंजी तक पहुंच बढ़ाने के लिए वित्तीय क्षेत्र के नियामकों के साथ भी काम करेंगे।

पढ़ें- BUDGET 2022: ‘पीएम गति शक्ति’ से बुनियादी ढांचे में बड़े निजी निवेश को मिलेगी ‘गति’

इससे पहले सोमवार को जारी आर्थिक समीक्षा में कहा गया कि वित्त वर्ष 2020-21 में पीएम आवास योजना के तहत 25 नवंबर तक 33.99 लाख घरों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।

 

 
Flowers