नईदिल्ली। लोकसभा में आज सोमवार को विपक्षी दल के सदस्यों ने नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। विपक्षी दलों ने जामिया और शाहीन बाग में गोलीबारी के मुद्दे को भी उठाया। इसी मुद्दे पर एआईएमआईएम से सांसद असदउद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए बच्चों पर जुल्म करने का आरोप लगाया।
ये भी पढ़ें:एकतरफा मोहब्बत की खौफनाक दास्तां, शादीशुदा युवक ने शादी से इंकार करने पर युवत…
सांसद ओवैसी ने कहा कि हम तमाम लोग जामिया के बच्चों के साथ हैं, ये हुकूमत बच्चों पर जुल्म कर रही है। ये जानते हैं कि एक बच्चे की आंख चली गई, बेटियों को मार रहे हैं। शर्म नहीं है इनको, बच्चों को मार रहे हैं, गोलियां मार रहे हैं। इससे पहले कांग्रेस समेत विपक्षी सदस्यों ने सीएए, राष्ट्रीय एनपीआर के विरोध में नारेबाजी की और विपक्षी सदस्य वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का भी विरोध किया।
ये भी पढ़ें: अर्थव्यवस्था को लेकर आई ये अच्छी खबर, साल के पहले महीने में विनिर्म…
इसके पहले सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरू करने को कहा, वैसे ही कांग्रेस के सदस्य नारेबाजी करते हुए अध्यक्ष के आसन के निकट पहुंच गए। कई सदस्यों ने ‘लोकतंत्र बचाओ’, ‘भारत बचाओ’ और ‘नो सीएए-एनआरसी-एनपीआर’ के नारे वाली तख्तियां ले रखी थीं। इस दौरान द्रमुक, सपा, बसपा और राकांपा के सदस्य अपने स्थान पर खड़े होकर कांग्रेस सदस्यों का समर्थन करते नजर आए।
ये भी पढ़ें: युवाओं के लिए खुशखबरी, रक्षा मंत्रालय में दो लाख से ज्यादा पद खाली,…
शोर-शराबे के बीच प्रश्नकाल में वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर जब वित्त मंत्रालय से संबंधित पूरक प्रश्नों का उत्तर देने के लिए खड़े हुए तो कांग्रेस सदस्यों ने ‘अनुराग ठाकुर वापस जाओ’, ‘अनुराग ठाकुर शेम शेम’ और ‘गोली मारना बंद’ करो के नारे लगाए। जब भी ठाकुर पूरक प्रश्नों का उत्तर देने के लिए खड़े होते, विरोध में कांग्रेस सदस्य नारे लगाने लगते। विपक्ष के सदस्य ‘चाहिए आजादी, एनआरसी से आजादी’ जैसे नारे भी लगा रहे थे।
ये भी पढ़ें: CAA पर भाजपा सांसद का बड़ा बयान, कहा- ये गांधी-फिरोज खान की सरकार न…