बजट 2020 : जम्मू-कश्मीर के लिए 30,757 करोड़ और लद्दाख के लिए 5,958 करोड़ का प्रावधान, विकास कार्यों में आएगी तेजी | Budget 2020: Provision of 30,757 crores for Jammu and Kashmir and 5,958 crores for Ladakh, development work will accelerate

बजट 2020 : जम्मू-कश्मीर के लिए 30,757 करोड़ और लद्दाख के लिए 5,958 करोड़ का प्रावधान, विकास कार्यों में आएगी तेजी

बजट 2020 : जम्मू-कश्मीर के लिए 30,757 करोड़ और लद्दाख के लिए 5,958 करोड़ का प्रावधान, विकास कार्यों में आएगी तेजी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : February 1, 2020/11:55 am IST

नईदिल्ली। केंद्रीय बजट 2020-2021 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जम्मू-कश्मीर के लिए 30,757 करोड़ और लद्दाख के लिए 5,958 करोड़ बजट का आवंटन किया है। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को संघशासित प्रदेश बनाए जाने के बाद यह पहला बजट है। माना जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लिए अलग से बजट जारी करने के बाद सरकार दोनों ही केंद्रशासित प्रदेशों में विकार्य कार्यों में तेजी लाएगी। कई शिक्षा संस्थानों से लेकर अस्पताल और अन्य दूसरी सुविधाओं को कामों को प्राथमिकता दी जाएगी।

ये भी पढ़ें:अब घर बैठे मिलेगी शराब की बोतल, ऑनलाइन कर सकेंगे खरीदी, सरकार ने शुरू की नई य…

इसी दौरान वित्तमंत्री ने दीनानाथ कौल की कविता भी सुनाई, इस कविता में मुख्यतौर पर कश्मीर का ज़िक्र था, जैसे ही सीतारमण ने कविता पढ़नी शुरू की लोकसभा तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा, वित्त मंत्री ने कहा, ‘एक कश्मीरी कविता से शुरुआत कर मैं अपना भाषण आगे बढ़ाना चाहूंगी- हमारा वतन खिलते हुए शालीमार बाग जैसा, हमारा वतन डल झील में खिलते हुए कमल जैसा, नौजवानों के गर्म खून जैसा, मेरा वतन, तेरा वतन, हमारा वतन, दुनिया का सबसे प्यारा वतन।’

ये भी पढ़ें: साढ़े तीन साल की मासूम से दो नाबालिगों ने की हैवानियत, पीड़िता की ह…

इसके पहले भी जम्मू-कश्मीर के विकास को लेकर केंद्र सरकार बजट पूर्व भी कई बार दावे कर चुकी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई बडे़ नेताओं ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के विकास के लिए प्रतिबद्धता जाहिर की है। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि अनुच्छेद 370 राज्य के विकास में सबसे बड़ा अवरोधक था और 10 वर्षों के भीतर, यह राज्य देश के सबसे विकसित क्षेत्रों में से एक होगा।

ये भी पढ़ें: Budget 2020: नए टैक्स स्लैब में मोदी सरकार ने दी बड़ी छूट, लेकिन नि…

बजट से एक दिन पहले संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जम्मू-कश्मीर के विकास कार्यों के बारे में बातें कही थीं, रामनाथ कोविंद ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जहां मार्च 2018 तक जम्मू-कश्मीर में लगभग 3,500 घर बनाए गए थे, वहीं दो साल से भी कम समय में 24,000 से ज्यादा घरों का निर्माण पूरा किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में कनेक्टिविटी, सिंचाई, अस्पताल, पर्यटन से जुड़ी योजनाओं एवं IIT, IIM, AIIMS जैसे उच्च शिक्षा के संस्थानों की स्थापना का काम भी तेजी से चल रहा है।

ये भी पढ़ें: Budget 2020 पर राहुल गांधी बोले- इतिहास का सबसे लंबा बजट भाषण था, ल…