Letter to Congress MLA Subhash Dhote
चंद्रपुर: कहते हैं न प्यार में इंसार सारी हदें पार कर जाता है। लेकिन आज हम आपको ऐसी खबर बता रहे हैं, जिसमें एक लड़का गर्लफ्रेंड के लिए सारी हदें पार कर गया। हैरानी की बात ये है कि गर्लफ्रेंड की मांग को लेकर युवक ने इलाके के कांग्रेस विधायक तक को लेटर लिख डाला। अब विधायक महोदय को समझ नहीं आ रहा है कि अजीब डिमांड करने वाले इस युवक से कैसे निपटा जाए।
Read More: कुलेश्वर महादेव का 20 फीट ऊंचा चबूतरा पानी में डूबा, त्रिवेणी संगम के किनारे जुट रहे लोग
Letter to Congress MLA Subhash Dhote : दरअसल मामला चंद्रपुर का है, जहां एक युवक ने कांग्रेस विधायक विधायक सुभाष धोटे को पत्र लिखकर गर्लफ्रेंड दिलाने की मांग की है। युवक का यह लेटर अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह लेटर भूषण जामुवंत नाम के शख्स ने लिखी है।
Read More: छत्तीसगढ़ : बालिका की बलात्कार के बाद हत्या का मामला, कोर्ट ने युवक को फांसी की सजा सुनाई
पत्र में युवक की तरफ से लिखा गया है कि ‘पूरी तहसील में लड़कियों की भरमार है, लेकिन फिर भी मेरी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है। ये चिंता का विषय है। इस वजह से मेरा आत्मविश्वास कमजोर हो गया है, मैं ग्रामीण इलाके राजुरा से गड़चांदुर आता-जाता हूं फिर भी मुझसे एक भी लड़की नहीं पटती।’
Read More: रद्द हो जाएगा ममता बनर्जी का नामांकन? BJP उम्मीदवार ने की आपराधिक मामले छिपाने की शिकायत
युवक ने आगे कहा है कि ‘शराब बेचने वाले, गंदी शक्ल वाले लोगों की गर्लफ्रेंड को देख कर मेरा दिल जलता है। मेरी विनती है कि आपको अपने विधानसभा क्षेत्र की युवतियों को प्रोत्साहन देना चाहिए, ताकि वो हम जैसे लड़कों को भी भाव दें।’
GST On Second Hand Cars : सेकंड हैंड कार खरीदना…
4 hours ago