Video viral female anchor काबुल। अफगानिस्तान में तालिबान के लड़ाके महिलाओं को डराने धमकाने में लगे हैं। वो नहीं चाहते कि महिलाएं अकेले घर से बाहर जाएं और काम करें।
Afghan woman TV news anchor stopped from working.
Shabnam Dawran, a news anchor with state channel RTA Pushto, has released a video saying she went to her office and was told to return home, despite assurances by the Taliban that women would be allowed to work under their rule pic.twitter.com/DUL5dpfist
— AFP News Agency (@AFP) August 20, 2021
पढ़ें- ‘बायो बबल से खिलाड़ियों पर पड़ रहा है मानसिक दबाव, टी20 विश्व कप से पहले ब्रेक जरूरी’
अफगानिस्तान के एक टीवी चैनल में काम करने वाली एंकर शबनम दावरान ने कहा है कि तालिबानों ने उन्हें घर में रहने की धमकी दी है।
पढ़ें- सर्चिंग पर निकली पुलिस टीम पर नक्सली हमला, 2 जवान शहीद
शबनम दावरान का ये वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो में वो हिजाब पहनकर बैठी हैं। उन्होंने अपने ऑफिस का आई कार्ड दिखाते हुए कहा कि तालिबान ने उन्हें अपने ऑफिस में अंदर घुसने की इजाजत नहीं दी। उन्होंने ये भी कहा कि तालिबान के काबुल पर कब्जा करने के बाद से उनकी जान को खतरा है।
पढ़ें- 2029 तक मंगल ग्रह से मिट्टी के नमूने लेकर वापस आने का लक्ष्य.. जानिए जापान की तैयारी
वीडियो में शबनम ने कहा कि व्यवस्था बदलने के बाद उन्होंने हार नहीं मानी और काम पर चली गईं. लेकिन ऑफिस का कार्ड दिखाने के बावजूद उन्हें अनुमति नहीं दी गई।
पढ़ें- अब 3 बच्चे पैदा कर सकेंगे दंपति, चीन ने दी मंजूरी
दावरान ने कहा कि ऑफिस का कार्ड दिखाने के बाद पुरुष कर्मचारियों को एंट्री दी गई। लेकिन उन्हें बताया गया कि वो काम जारी नहीं रख सकतीं क्योंकि सिस्टम बदल दिया गया है. बेहतर होगा कि घर पर रहें।