वर्ल्ड कप 2019: बर्मिंघम में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच मुकाबला आज | World Cup 2019: Birmingham match between New Zealand and Pakistan today

वर्ल्ड कप 2019: बर्मिंघम में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच मुकाबला आज

वर्ल्ड कप 2019: बर्मिंघम में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच मुकाबला आज

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 PM IST
,
Published Date: June 26, 2019 4:52 am IST

बर्मिंघम। विश्व कप का आज 33वां मैच न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा। बर्मिंघम में खेले गए पिछले तीन मुकाबलों में पाकिस्तान को जीत मिल चुकी है। दोनों टीमें इंग्लैंड की धरती पर पांचवीं बार आमने-सामने होंगी।

ये भी पढ़ें: छेड़खानी का विरोध किया तो परिजनों को कार से रौंदा, दो महिलाओं की मौके पर मौत, 

2019 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम फिलहाल अंक तालिका में 7वें स्थान पर है। सेमीफाइनल में की दौड़ में बने रहने के लिए पाक को ये मैच जीतना होगा। पाकिस्तान ने 6 मैच में 2 जीते और 3 हारे हैं। एक मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया था। उसके कुल 5 ही अंक हैं।

ये भी पढ़ें: मासूम के साथ दुष्कर्म का आरोपी 24 घंटे बाद भी फरार, अस्पताल में जिंदगी से जंग लड़ रही बच्ची

दूसरी ओर, न्यूजीलैंड की टीम अब तक एक भी मैच न हारते हुए 6 मैच में 5 जीत चुका है। भारत के खिलाफ उसका मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। अगर न्यूजीलैंड जीत जाती है तो उसका सेमीफाइनल में जगह पक्की हो जाएगी। दोनों टीमों के बीच अब तक 106 वनडे मैच हो चुके हैं। इनमें से पाकिस्तान की टीम 54 मैच में जीत दर्ज की है। न्यूजीलैंड को 48 मैच में ही सफलता मिली है।

दोनों संभावित टीमें इस प्रकार है:-

न्यूजीलैंड- केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, लॉकी फर्ग्युसन, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम, कॉलिन मुनरो, जेम्स नीशम, हेनरी निकोलस, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी।

पाकिस्तान- सरफराज अहमद (पाकिस्तान), आसिफ अली, बाबर आजम, फख्र जमां, हैरिस सोहेल, हसन अली, इमाद वसीम, इमाम-उल-हक, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, शोएब मलिक, वहाब रियाज।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/iWOmjzF5IEA” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers