T20 WC: न्यूजीलैंड की जीत के साथ ही भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें खत्म, अफगानिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे कीवी | With the victory of New Zealand, India's hopes of reaching the semi-finals ended, after defeating Afghanistan, Kiwi reached the semi-finals

T20 WC: न्यूजीलैंड की जीत के साथ ही भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें खत्म, अफगानिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे कीवी

T20 world cup 2021 न्यूजीलैंड की जीत के साथ ही भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें खत्म, अफगानिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे कीवी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:12 AM IST, Published Date : November 7, 2021/6:51 pm IST

अबुधाबी। T20 world cup 2021: न्यूजीलैंड की जीत के साथ ही भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गई है। आज खेले गए मैच में अफगानिस्तान को हराकर कीवी टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ ही न्यूजीलैंड के 8 अंक हो गए हैं।

read more: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल का हुआ रोका? ‘एक था टाइगर’ के डायरेक्टर कबीर खान के घर पर हुई रोका सेरेमनी

ट्रेंट बोल्ट की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन और कप्तान केन विलियमसन की रणनीतिक बल्लेबाजी से न्यूजीलैंड ने रविवार को यहां अफगानिस्तान को आठ विकेट से हराकर शान से सेमीफाइनल में जगह बनायी लेकिन भारत की आगे बढ़ने की रही सही उम्मीद खत्म कर दी। अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 124 रन ही बना पायी। न्यूजीलैंड 18.1 ओवर में दो विकेट पर 125 रन बनाकर सुपर 12 के ग्रुप दो से सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली दूसरी टीम बनी।

पाकिस्तान पहले ही अंतिम चार में अपनी जगह सुरक्षित कर चुका था। इससे भारत और नामीबिया के बीच सोमवार को होने वाला मैच औपचारिक रह गया है। ग्रुप एक से इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचे हैं।

read more: उप्र : 112 ने दिवाली पर 29,000 से अधिक आपात कॉल पर कार्रवाई की

यह लगातार तीसरा अवसर है जबकि न्यूजीलैंड ने भारत की खिताब जीतने की उम्मीदों पर पानी फेरा। इससे पहले उसने वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को हराया था।

अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट 19 रन पर गंवा दिये जिसका प्रभाव उसकी पूरी पारी पर दिखा। उसके केवल तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे। इनमें नजीबुल्लाह जादरान ने 48 गेंदों पर 73 रन बनाये जिसमें छह चौके और तीन छक्के शामिल हैं।

न्यूजीलैंड की तरफ से मैन ऑफ द मैच बोल्ट ने 17 रन देकर तीन विकेट और टिम साउदी ने 24 रन देकर दो विकेट लिये। ईश सोढी, जेम्स नीशाम और एडम मिल्ने को एक एक विकेट मिला।