राज कुंद्रा से तलाक लेंगी शिल्पा शेट्टी? सोशल मीडिया पर दिया बड़ा हिंट |Will Shilpa Shetty get divorced from Raj Kundra? Big hint given on social media

राज कुंद्रा से तलाक लेंगी शिल्पा शेट्टी? सोशल मीडिया पर दिया बड़ा हिंट

राज कुंद्रा से तलाक लेंगी शिल्पा शेट्टी?! Will Shilpa Shetty get divorced from Raj Kundra? Big hint given on social media

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 03:23 PM IST
,
Published Date: September 18, 2021 9:54 pm IST

नई दिल्ली: पोर्नोग्राफी केस में राज कुंद्रा के जेल जाने के बाद शिल्पा शेट्टी को मुसीबतों को सामना करना पड़ रहा है। बीते दिनों मामले में मुंबई पुलिस ने 1500 पेज का चार्जशीट पेश किया था। वहीं, आज मामले में सुनवाई के दौरान राज कुंद्रा ने पुलिस के पास कोई सबूत नहीं होने का दावा करते हुए जमानत मांगी है। वहीं, दूसरी ओर शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक मोटिवेशनल किताब शेयर की है, जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि अब शिल्पा शेट्टी पति राज कुंद्रा से तलाक लेंगी। हालांकि अभी शिल्पा शेट्टी ने इस संबंध में कोई बात नहीं की है।

Read More: Live in Relationship में महिला पार्टनर करे बॉयफ्रेंड पर खर्च, तो भी नहीं बनता आपराधिक मामला: दिल्ली हाईकोर्ट

दरअसल, शिल्पा शेट्टी ने शुक्रवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक मोटिवेशनल किताब का पेज शेयर किया है। इस पेज में ‘बुरे फैसलों’ पर एक विचार नजर आ रहा है। इतना ही नहीं इसमें ‘बुरे फैसले’ के साथ एक और शब्द पर बात की गई है, वो है ‘ब्रांड न्यू एंडिंग’। इस एंडिंग शब्द पर उनके फैंस की निगाह टिक गई है।

Read More: राजधानी में एक बार फिर चाकूबाजी, लूडो खेलने के दौरान 3 बदमाशों ने युवक पर चाकू से किया हमला, हालत गंभीर

शिल्पा शेट्टी ने जो किताब का पेज अपलोड किया है, उसका टाइटल ‘न्यू एंडिंग्स’ है, इसमें लिखा है, ‘हम अपने द्वारा किए गए बुरे फैसलों, हमने जो गलतियां की हैं, जिन दोस्तों को हमने चोट पहुंचाई है, उनका विश्लेषण करने में बहुत समय लगा सकते हैं। यदि केवल हम ज्यादा स्मार्ट, जायदा धैर्यवान या सिर्फ अच्छे होते। हम अतीत को नहीं बदल सकते, चाहे हम उसका कितना ही विश्लेषण कर लें।’

Read More: कोरोना के तीसरी लहर की आंशका! तेजी से हो रहा है मरीजों की संख्या में इजाफा

शिल्पा शेट्टी द्वारा शेयर किए इस पेज में आगे लिखा है कि ‘लेकिन हम नए तरीकों से आगे बढ़ सकते हैं, बेहतर निर्णय ले सकते हैं, पुरानी गलतियों से बच सकते हैं और अपने आसपास के लोगों के लिए अच्छे बन सकते हैं। हमारे पास खुद को फिर से खोजने या फिर से बदलने के कई अवसर हैं। मुझे उन चीजों से डिफाइन करने की जरूरत नहीं है जो मैंने अतीत में की हैं। मैं फ्यूचर को अपने मुताबिक बना सकती हूं।’

Read More: 60000 रुपए महीना कमाने का सुनहरा अवसर दे रहा SBI, जानिए कैसे ले सकते हैं इस खास ऑफर का लाभ

 
Flowers