फिर बंद किए जाएंगे स्कूल? यहां पिछले 7 दिनों के भीतर ढाई लाख से अधिक बच्चे हुए संक्रमित |Will schools be closed again? more than 2.5 lakh children became corona positive within the last 7 days in america

फिर बंद किए जाएंगे स्कूल? यहां पिछले 7 दिनों के भीतर ढाई लाख से अधिक बच्चे हुए संक्रमित

पिछले 7 दिनों के भीतर ढाई लाख से अधिक बच्चे हुए कोरोना पॉजिटिव! Will schools be closed again? more than 2.5 lakh children became corona positive within the last 7 days in america

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : September 9, 2021/8:47 pm IST

वाशिंगटन: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार कम होने के बाद अमेरिका सहित दुनिया के कई देशों में फिर से संक्रमितों के आंकड़े बढ़ने लगे हैं। तेजी से बढ़ते संक्रमण के बीच एक चिंताजनक रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि स्कूल खुलने के बाद पिछले 7 दिनों के भीतर 2.5 लाख से अधिक बच्चे संक्रमण की चपेट में आ गए हैं।

Read More: मॉरीशस के पूर्व पीएम नवीनचंद्र रामगुलाम की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली AIIMS के ICU में कराए गए भर्ती

अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स एंड द चिल्ड्रन हॉस्पिटल एसोसिएशन की ताजा वीकली रिपोर्ट में बताया गया कि बच्चों में पिछले हफ्ते सबसे ज्यादा कोरोना महामारी का असर देखा गया है। इस रिपोर्ट के अनुसार पिछले हफ्ते करीब 252,000 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए। अगर बात की जाए तो जब से कोरोना महामारी आई है तब से अब तक 50 लाख से ज्यादा बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अगर केवल पिछले महीने की बात की जाए तो 750,000 से भी ज्यादा बच्चों में कोरोना संक्रमण देखा गया है।

Read More: छत्तीसगढ़ में मिलेट मिशन की शुरूआत, सीएम भूपेश बघेल की उपस्थिति में IIMR से होगा OMU

कोरोना का ये साप्ताहिक आंकड़ा अब जून की तुलना में लगभग 300 गुना अधिक है, जब एक सप्ताह की अवधि में सिर्फ 8,400 बच्चे ही कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

Read More: Watch Video: टोलकर्मियों के साथ महिला ने की गाली-गलौज और मारपीट, कहा- बहन हूं भाजपा सांसद की…