What Is Blue Sky: What Is New Social Media Platform Bluesky

What Is Blue Sky: 10 लाख लोगों ने ‘एक्स’ छोड़ अपनाया ‘ब्लू स्काई’, जानें क्या है ये जो बना डोनाल्ड ट्रम्प की जीत की बड़ी वजह

What Is Blue Sky: 10 लाख लोगों ने 'एक्स' छोड़ अपनाया 'ब्लू स्काई', जानें क्या है ये जो बना डोनाल्ड ट्रम्प की जीत की बड़ी वजह

Edited By :   Modified Date:  November 17, 2024 / 05:07 PM IST, Published Date : November 17, 2024/5:07 pm IST

अमेरिका। What Is Blue Sky:  बीते दिनों चुनाव के दौरान एक्स के मालिक एलन मस्क ने अमेरिकी चुनावों में डोनाल्ड ट्रम्प का खुलकर समर्थन किया था। जिसका नतीजा भी उन्हें भुगतना पड़ा था। जिसकी वजह से अमेरिका के लगभग डेढ़ लाख लोगों ने एक्स का उपयोग करना छोड़ दिया और अब वे एक नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ब्लू स्काई पर शिफ्ट हो रहे हैं।

Read More: Gwalior Crime: अपने ही परिवार का दुश्मन बना शख्स, पत्नी और बच्चे समेत सास को किया कार से कुचलने का प्रयास, वजह जान हैरान हुए लोग 

CNN की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को छोड़कर अब लोग तेजी से ब्लू स्काई की ओर शिफ्ट हो रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया कि अमेरिकी चुनाव के अगले ही दिन 1,15,000 से अधिक अमेरिकी यूजर्स ने अपने X अकाउंट्स को डीएक्टिवेट कर दिया था। यह आंकड़ा केवल बेवसाइट के जरिए एक्स छोड़ने वालों का है। इसमें ऐप के आंकड़े शामिल नहीं हैं। बता दें कि एलन मस्क ने ट्विटर को 2022 में खरीदा था और उसका नाम बदलकर एक्स कर दिया था।

Read More: 8th pay commission latest update: 5वें और 6वें वेतनमान वालों को बड़ी सौगात.. बेसिक सैलरी में बड़ा इजाफा, अब सरकार 8th Commission पर लेने जा रही है बड़ा फैसला

What Is Blue Sky: माना जा रहा है कि एलन मस्क के अमेरिकी चुनावों में ट्रंप का समर्थन करने की वजह से नाखुश लोगों ने ये कदम उठाया है। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ब्लू स्काई ने बुधवार को बताया कि, उसके यूजर्स की संख्या 1.5 करोड़ के पार हो गई है, जो सितंबर में महज 90 लाख थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि सिर्फ एक हफ्ते में ब्लू स्काई यूजर्स की संख्या 10 लाख तक बढ़ी है। ब्लू स्काई पर आने के पीछे का सबसे बड़ा कारण एलन मस्क हैं। वहीं ब्लूस्काई के कुछ उपयोगकर्ताओं ने इस प्लेटफॉर्म पर आने के कारणों के रूप में एलन मस्क के अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ गठजोड़ और एक्स पर नफरती सामग्री में आई बढ़ोत्तरी का हवाला दिया है।