What happened to Kim Kardashian, who was always in short clothes, from the head to all the parts were imprisoned in leather

हमेशा कम कपड़ों में रहने वाली किम कर्दाशियां को क्या.. हुआ, सिर से लेकर सारे अंग लेदर में कर दिए कैद

What happened to Kim Kardashian, who was always in short clothes, from the head to all the parts were imprisoned in leather

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 05:37 PM IST
,
Published Date: September 14, 2021 10:13 am IST

न्यूयॉर्क। अपने आउटफिट को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाली किम कर्दाशियां एक अलग ही आउटफिट में नजर आईं। कर्दाशियां ने Balenciaga के लेदर आउटफिट को पहना हुआ था।

पढ़ें- पाकिस्तानी पत्रकारों ने इस कानून को किया खारिज, बताया मौलिक अधिकार के खिलाफ.. जमकर विरोध प्रदर्शन

किम कर्दाशियां के इस आउटफिट की बात करें तो यह सिर से लेकर पैर तक पूरी तरह लेदर से बना हुआ था। किम के इस आउटफिट में ट्रेंच कोट, मैचिंग ग्लव्स, पैन्ट्स और हील्स थीं।

पढ़ें- अवॉर्ड शो में मचा बवाल.. जब फेमस सेलेब ने एक्ट्रेस के मुंह में फेंक दी ड्रिंक

इतना ही नहीं उन्होंने अपने पूरे चेहरे को भी मैचिंग मास्क से ढका हुआ था।

पढ़ें- अब 6वीं से 8वीं तक के प्राइवेट स्कूल भी खुलेंगे? यहां निजी स्कूलों ने की मांग

किम कर्दाशियां ने इस आउटफिट को पहने हुए फोटोशूट भी करवाया है, जिसे उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। किम मेट गाला से पहले न्यूयॉर्क में पहुंची थीं। उन्हें अपने हटके आउटफिट्स के लिए जाना जाता है।