बलरामपुर। जिले के रामानुजगंज में एक शख्स को बिजली विभाग को तार गिरने की सूचना देना महंगा पड़ गया। इस बात से नाराज होकर वार्डवासियों ने मिलकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। अब उसकी हालत गंभीर है और वह जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। पूरे मामले में पुलिस की टीम ने बलवा का मामला दर्ज कर लिया है।
3 दिन पहले रामानुजगंज में जोरदार आंधी तूफान के कारण अट्ठारह बिजली के खंभे टूटकर नीचे गिर गए थे और यहां बिजली व्यवस्था भी ठप पड़ी हुई थी। काफी सुधार कार्य के बाद कुछ लाइनों को ठीक कर दिया गया, लेकिन कुछ जगहों पर तार अभी भी गिरे हुए थे। वार्ड क्रमांक 3 के रहने वाले पवन कश्यप ने सोशल मीडिया व्हाट्सएप के जरिए बिजली विभाग को सूचना दे दिया कि तार अभी भी गिरा हुआ है और कुछ जगहों पर लाइट नहीं है। इस बात से नाराज होकर वार्ड नंबर 3 के ही लगभग आधा दर्जन लोगों ने पवन की बड़ी बेरहमी से पिटाई कर दी।
वार्डवासियों ने ये यह कहा कि तुम्हें इतनी क्यों चिंता हो रही है क्योंकि हमारे घर भी तो 3 दिन बाद ही लाइट आया है। युवक के सिर चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों में काफी ज्यादा चोटें लगी है। रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने के बाद उसे मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है और वह जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। पूरे मामले में रामानुजगंज पुलिस की टीम ने बलवा का अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। IBC24 से अरुण सोनी की रिपोर्ट