Train Number Change on New Year: Numbers of many trains of South Eastern Railway zone changed

Train Number Chage on New Year: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! नए साल से बदल जाएंगे इन ट्रेनों के नंबर, अभी से जान लें नहीं तो हो सकती है परेशानी

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! नए साल से बदल जाएंगे इन ट्रेनों के नंबर, Train Number Change on New Year: Numbers of many trains of South Eastern Railway zone changed

Edited By :  
Modified Date: December 16, 2024 / 03:13 PM IST
,
Published Date: December 16, 2024 3:12 pm IST

जमशेदपुर। Train Number Chage on New Year अगर आप नए साल पर ट्रेन से सफर करने की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। दरअसल, दक्षिण पूर्व रेलवे परिक्षेत्र से चलने वाली ट्रेन नंबर एक जनवरी से बदल जाएंगे। वर्तमान में जो ट्रेन 18 नंबर के साथ चल रहे हैं वे 68 नंबर से चलेंगे। एक जनवरी 2025 से चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने एवं खुलने वाली 44 स्पेशल ट्रेनों के नंबर बदले जा रहे हैं। इन ट्रेनों के नंबरों से “जीरो” को हटा दिया जाएगा। हालांकि, इन ट्रेनों के समय में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा, और वे पहले की तरह अपनी निर्धारित समय-सारणी के अनुसार चलेंगी। जानें अब क्या होगा ट्रेनों का नया नंबर

Read More : Amit shah CG Visit: नक्सलियों के गढ़ पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, पेड़ के नीचे बैठकर की ग्रामीणों से मुलाकात 

वर्तमान ट्रेन नंबर—ट्रेन का नाम——नया ट्रेन नंबर

08053-08054-खड़गपुर-टाटा-खड़गपुर मेमू पैसेंजर-68011-68012
08055-08056-टाटा-खड़गपुर-टाटा मेमू पैसेंजर-68013-68014
08059-08060-खड़गपुर-टाटा-खड़गपुर मेमू पैसेंजर-68015-68016
08161-08162-चक्रधरपुर-टाटा-चक्रधरपुर मेमू पैसेंजर-68009-68010
08173-08174-टाटा-आसनसोल-टाटा पैसेंजर-68055-68056
08195-08196-टाटा-हटिया-टाटा पैसेंजर-68035-68036
08131-08132-टाटा-बदामपहाड़-टाटा पैसेंजर-68131-68132
08133-08134-टाटा-गुवा-टाटा मेमू पैसेंजर-68003-68004

Read More : Latest Desi Hot Sexy Video : लाल साड़ी में भाभी ने उड़ाए लोगों के होश.. दिए एक से बढ़कर एक सेक्सी पोज, वीडियो देखें भरनें लगेंगे आहें 

चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों का नया नंबर

चक्रधरपुर राउरकेला मेमू स्पेशल ट्रेन का नंबर 08163 अब 68025 हो जाएगा।
राउरकेला चक्रधरपुर मेमू स्पेशल ट्रेन का नंबर 08164 अब 68026 हो जाएगा।
टाटा बड़बील स्पेशल ट्रेन का नंबर 08123 अब 58103 हो जाएगा।
बड़बील टाटा स्पेशल ट्रेन का नंबर 08124 अब 58104 हो जाएगा।
गुवा टाटा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का नंबर 08156 अब 58110 हो जाएगा।
टाटा गुवा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का नंबर 08155 अब 58109 हो जाएगा।
राउरकेला टाटा मेमू स्पेशल ट्रेन का नंबर 08146 अब 68044 हो जाएगा।
टाटा राउरकेला मेमू स्पेशल ट्रेन का नंबर 08145 अब 60043 हो जाएगा।
बदामपहाड़ टाटा मेमू स्पेशल ट्रेन का नंबर 08130 अब 68130 हाे जाएगा।
टाटा बदाम पहाड़ मेमू स्पेशन ट्रेन का नंबर 08147 अब 68133 हो जाएगा।
बदाम पहाड़ टाटा मेमू स्पेशन ट्रेन का नंबर 08154 अब 68136 हो जाएगा।
टाटा बदाम पहाड़ मेमू स्पेशन ट्रेन का नंबर 08153 अब 68135 हो जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers