Top Healthy Tiffin for Working Women

Top Healthy Tiffin for Working Women: वर्किंग वुमन के लिए बेहद ये हैं बेस्ट हेल्दी फूड्स, समय की बचत के साथ सेहत भी रह पाएंगी ध्यान

Top Healthy Tiffin for Working Women: वर्किंग वुमन के लिए बेहद ये हैं बेस्ट हेल्दी फूड्स, समय की बचत के साथ सेहत भी रह पाएंगी ध्यान

Edited By :   Modified Date:  September 21, 2024 / 07:04 PM IST, Published Date : September 21, 2024/7:04 pm IST

Top Healthy Tiffin for Working Women: नई दिल्ली। अगर आप भी एक वर्किंग वुमन हैं और टाइम कम होने के कारण नाश्ता बनाने का समय नहीं मिल पा रहा तो अब टेंशन फ्री हो जाइए। हम आपको कम समय में परफेक्ट और हेल्दी टिफिन के बारे में आइडिया देने जा रहे हैं।

Read More : Curry Patte Ke Fayde: स्वाद बढ़ाने के साथ कई बीमारियों का रामबाण इलाज है करी पत्ता, मिलते हैं गजब के फायदे

रोटी और पराठा

प्याज, आलू, पनीर, सत्तू, ब्रोकली, गोभी या दाल का पराठा एक बहुत ही फायदेमंद लंच बॉक्स ऑप्शन है। इसके मिक्स को भी रात में ही तैयार कर के फ्रिज में रख लें और सुबह फटाफट बेल कर सेंक लें। इसी तरह थेपला, कचौड़ी, पूरी सब्जी या फिर वेजीटेबल फ्रैंकी भी एक बेहतरीन विकल्प है।

चीला

सूजी ओट्स दही चीला, मूंग दाल पालक चीला, रागी चीला, पीसा हुआ खड़ा मूंग और लौकी चीला, ज्वार चीला, बथुआ ओट्स चीला, मटर बेसन चीला या क्विनोआ चीला बहुत ही हेल्दी लंच ऑप्शन हैं।

Read More: Shea Butter Benefits: कील-मुंहासों की छुट्टी करने के साथ बालों का झड़ना रोक देगी ये एक चीज, फायदे जानकर उड़ जाएंगे आपके भी होश 

कटलेट और टिक्की

ये एक बेहद आसान और रेडी टू सर्व फूड ऑप्शन है। इसकी तैयारी रात ही में कर लें और कटलेट और टिक्की के मसाले तैयार कर के फ्रिज में रख लें। पोहा टिक्की, मिक्स वेज कटलेट, चुकंदर कटलेट, राजमा टिक्की, मटर पनीर टिक्की, साबूदाना टिक्की, शकरकंद टिक्की, ओट्स, मूंग दाल टिक्की, पालक कॉर्न चीज़ कटलेट आदि बना सकती हैं। यहां तक कि बचे हुए चावल का कटलेट भी आसानी से बना सकती हैं।

चावल

चावल एक झटपट बनने वाला लंच ऑप्शन है। मटर पुलाव, राजमा चावल, लेमन राइस, फ्राइड राइस, जीरा राइस या फिर कर्ड राइस तत्काल बनने वाले चावल के विकल्प हैं जो बेहद स्वादिष्ट भी होते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp