नई दिल्ली: रक्षाबंधन पर गैस सिलेंडर के दाम घटाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि रक्षाबंधन का पर्व अपने परिवार में खुशियां बढ़ाने का दिन होता है। (Today price of gas cylinder) गैस की कीमतों में कटौती होने से मेरे परिवार की बहनों की सहूलियत बढ़ेगी और उनका जीवन और आसान होगा। मेरी हर बहन खुश रहे, स्वस्थ रहे, सुखी रहे, ईश्वर से यही कामना है।
रक्षाबंधन का पर्व अपने परिवार में खुशियां बढ़ाने का दिन होता है। गैस की कीमतों में कटौती होने से मेरे परिवार की बहनों की सहूलियत बढ़ेगी और उनका जीवन और आसान होगा। मेरी हर बहन खुश रहे, स्वस्थ रहे, सुखी रहे, ईश्वर से यही कामना है। https://t.co/RwM1a1GIKd
— Narendra Modi (@narendramodi) August 29, 2023
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि पीएम मोदी ने रक्षाबंधन पर अपनी बहनों को तोहफा दिया है। सरकार ने 75 लाख अतिरिक्त उज्ज्वला कनेक्शन को भी मंजूरी दी है। यह पीएम मोदी का ऐतिहासिक कदम है।
#WATCH आज पीएम मोदी ने रक्षाबंधन पर अपनी बहनों को तोहफा दिया है। सरकार ने 75 लाख अतिरिक्त उज्ज्वला कनेक्शन को भी मंजूरी दी है। यह पीएम मोदी का ऐतिहासिक कदम है: घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान pic.twitter.com/l12McCrpvo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 29, 2023
बढ़ती महंगाई को देखते हुए केंद्र सरकार ने आम जनता के लिए बड़ी खुशखबरी है, आज कैबिनेट की बैठक में गैस सिलेंडर की कीमतों को लेकर फैसला लिया गया है, सरकार ने गैस सिलेंडर पर 200 रुपये सब्सिडी देने को मंजूरी दे दी है यानी अब से सभी गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को 200 रुपए सस्ता सिलेंडर मिलेगा।
वहीं उज्जवला योजना के हितग्राहियों को सीधे 400 रुपए का लाभ होगा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की ओर से मिली जानकरी के मुताबिक, उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें 200 रुपये तक और कम हो जाएंगी, इस योजना को हितग्राहियों को पहले से ही 200 रुपए सस्ता मिल रहा था। आज पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है।