Home » Breaking-news » Zimbabwe beat India by 13 runs, take a 1-0 lead in the five-match series
नई दिल्ली : Today News Live Update 06 July 2024 : भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की सीरीज का पहला टी20 इंटरनेशनल मैच हरारे स्पोर्ट्स में खेला गया। टीम इंडिया को इस मैच में 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। बता दें कि, शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी।
Today News Live Update 06 July 2024 : चेन्नई: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तमिलनाडु भाजपा कार्यकारिणी की बैठक में भाग लिया। उन्होंने कहा, “एक तरफ PM मोदी, भाजपा तमिल के गौरव को दुनिया में स्थापित करने का काम कर रहे हैं, दूसरी तरफ INDIA गठबंधन के लोग तमिल संस्कृति का अपमान कर रहे हैं। इनके(INDIA गठबंधन) एक सांसद ने कहा है कि सेंगोल स्थापित करना गलत है। हमने आज प्रस्ताव पारित किया है कि जैसे ही यहां 2026 में भाजपा सरकार बनेगी, तमिलनाडु की विधानसभा में भी सेंगोल स्थापित किया जाएगा।”
#WATCH चेन्नई: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तमिलनाडु भाजपा कार्यकारिणी की बैठक में भाग लिया।
उन्होंने कहा, “एक तरफ PM मोदी, भाजपा तमिल के गौरव को दुनिया में स्थापित करने का काम कर रहे हैं, दूसरी तरफ INDIA गठबंधन के लोग तमिल संस्कृति का अपमान कर रहे हैं। इनके(INDIA… pic.twitter.com/uldI8XXj2O
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 6, 2024
पटवारी के हड़ताल पर जाने के अल्टीमेटम पर मंत्री टंक राम वर्मा का बयान
कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं
जनता की सहूलियत के लिए राजस्व पखवाड़ा का आयोजन
नायब तहसीलदार के प्रदेश संघ का ऐलान
प्रोटोकॉल, अगुवानी, भोजन व्यवस्था जैसी बेगारी नहीं करेंगे
मामले में विभागीय मंत्री टंक राम वर्मा का बयान
इस साल सभी तहसीलों में लैपटॉप दे दी जाएगी
तहसीलदार बेगारी नहीं करते है,
प्रोटोकॉल का दायित्व उनकी ड्यूटी है
अधिकारी और जनप्रतिनिधि सामंजस से काम करें,
तभी प्रदेश आगे बढ़ेगा. टंक राम वर्मा
हरारे में पांच मैचों की टी- 20 सीरीज के पहले मैच में जिम्बाब्वे ने भारत को 13 रनों से हराया।
रायपुर महिला थाना प्रभारी वेदवती दरियो निलंबित....बीती रात पीड़िता से 20 हजार नगदी रिश्वत लेते हुए ACB रायपुर टीम ने किया था गिरफ्तार....टीम ने कोर्ट में पेशकर 19 जुलाई तक न्यायिक रिमांड पर भेजा है जेल...SSP रायपुर ने जारी किए निलंबन आदेश....
सुकमा-
5 हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार
नक्सलियों से भारी मात्रा में विस्फोटक सामान जब्त
जगरगुण्डा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार हुए सभी नक्सली
बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे नक्सली
जिला बल,DRG और बस्तर फाईटर की संयुक्त कार्रवाई
धमतरी-
नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
अपने कमरे में लगाई फांसी
शव के पास मिला सुसाइट नोट
नगरी ब्लाक के उमरगांव की घटना
सिहावा थाना क्षेत्र का मामला
अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने आज जमालपुर क्षेत्र में जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की।
मुरैना-
यात्री बस में लगी आग
यात्रियों में मची भगदड़
फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
कैलारस से विजयपुर जा रही थी सवारी बस
NSUI ने प्रदर्शन से पहले अनुमति लेने का आदेश जारी किया,
मामले में बीजेपी ने कांग्रेस पर बोला हमला,
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 36 गुटो में बटी
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, बयान बाजी कोई और करता है
कांग्रेस में किसी की कोई सुनवाई नहीं
मनेन्द्रगढ़- मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बयान
सूरजपुर में पत्रकार के साथ हुई घटना को लेकर कहा
साय सरकार में किसी को तंग नहीं किया जाएगा
साय सरकार में पत्रकारों को संरक्षण मिलेगा
मामले की जांच करवाकर दोषियों पर कार्रवाई होगी
पीसीसी में कांग्रेस की हार के कारणों पर मैराथन बैठक जारी...
बैठक में संगठन पर फूट रहा है विधानसभा में हार का गुस्सा...
प्रत्याशियों ने दिया फीडबैक - फूलछाप कांग्रेसियों की वजह से हारे...
संगठन ने भितरघातियों पर नहीं लिया समय रहते एक्शन...
बूथ और मंडलम सेक्टर कमेटियों के पदाधिकारियों ने एन मौके पर BJP के लिए किया काम...
उज्जैन संभाग के प्रत्याशियों से प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह ले रहे हैं फीडबैक...
उज्जैन संभाग के बाद भोपाल संभाग की होगी बैठक...
कुलगाम, जम्मू और कश्मीर: कुलगाम जिले के फ्रिसल चिन्नीगाम इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है। पुलिस और सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ऑपरेशन में लगी है: कश्मीर जोन पुलिस
ब्रेकिंग
छग प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ का चुनाव संपन्न
कमल वर्मा फिर चुने गए प्रांताध्यक्ष
आमसभा की बैठक में निर्विरोध प्रांताध्यक्ष निर्वाचित
रायपुर में हुई आमसभा बैठक में हुआ चुनाव
बीजेपी प्रदेश कार्य समिति की बैठक कल
विस्तारित प्रदेश कार्यसमिति
रवींद्र भवन सभागार में सुबह 11 बजे से बैठक
बीजेपी की जीत और प्रदेश की राजनीतिक परिस्थितियों पर आएंगे प्रस्ताव
प्रदेश के केंद्रीय मंत्रियों एवं सभी सांसदों का होगा सम्मान
पहली बार कार्यसमिति बैठक में शामिल होंगे 1099 मंडलों के अध्यक्ष
पार्टी के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा भी की जाएगी
डिजिटल होगी कार्यसमिति की बैठक
पंजीयन डिजिटली होगा केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे
अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा करेंगे
राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश. क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी, प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह, प्रदेश सह प्रभारी सतीश उपाध्याय जी उपस्थित रहेंगे
दुमका, झारखंड: भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, "सिर्फ दो महीने का सवाल है। मैंने जितनी बातें कही थी सब सच हुई। मैंने यही दुमका में कहा था कि हेमंत सोरेन जेल जाएंगे, वे जेल गए, मैंने कहा चम्पाई सोरेन मुख्यमंत्री बनेंगे, वे बनें... मैं एक और बात कह रहा हूं कि 2-3 महीने में यहां चुनाव होगा और 2024 के अंत तक यहां भाजपा की सरकार बनेगी और उनके(JMM) हर भ्रष्टाचार का हिसाब होगा।"
#WATCH दुमका, झारखंड: भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, "सिर्फ दो महीने का सवाल है। मैंने जितनी बातें कही थी सब सच हुई। मैंने यही दुमका में कहा था कि हेमंत सोरेन जेल जाएंगे, वे जेल गए, मैंने कहा चम्पाई सोरेन मुख्यमंत्री बनेंगे, वे बनें... मैं एक और बात कह रहा हूं कि 2-3 महीने में… pic.twitter.com/useYjpDlPc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 6, 2024
गुजरात: सूरत के सचिन इलाके में चार मंजिला इमारत ढह गई। कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर मौजूद हैं। बचाव कार्य जारी है।
#WATCH गुजरात: सूरत के सचिन इलाके में चार मंजिला इमारत ढह गई। कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर मौजूद हैं। बचाव कार्य जारी है। pic.twitter.com/uzBg9hLZjs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 6, 2024
रायगढ़
परिवार न्यायालय में अधिवक्ता के साथ लिपिक ने की झुमाझटकी। अधिवक्ता को दी जान से मारने की धमकी। एसडीएम कार्यालय में पदस्थ है लिपिक गोविंद प्रधान। गोविंद प्रधान के खिलाफ परिवार न्यायालय में चल रही थी सुनवाई। परिवार न्यायालय की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी लिपिक को किया अरेस्ट। चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का मामला।
ग्वालियर
ऊर्जा मंत्री की जन सुनवाई
मंत्री को खरी खोटी सुनाई
ऊर्जामंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर की जनसुनवाई
मिर्जापुर मोहल्ले के लोगों ने खरी खोटी सुनाई
नालियों पर अतिक्रमण होने से घरों में भरता है बारिश का पानी
पार्षद और अधिकारियों ने नही की सुनवाई
परेशान लोगों ने मंत्री के सामने नाराजगी जताते हुए खरी खोटी सुनाई
दुर्ग-
पुलगांव नाले में मिला युवक का कंकाल
बोरे में बंधा हुआ था युवक का शव
राजनांदगांव के सोमनी में हुई थी युवक की हत्या
आरोपियों की निशानदेही पर निकाला शव
सोमनी पुलिस ने 2 आरोपियों किया है गिरफ्तार
पुलगांव थाना क्षेत्र का मामला
दंतेवाड़ा-
लोन वर्राटू अभियान के तहत सफलता
8 लाख के इनामी नक्सली ने किया समर्पण
पीपीसीएम रैंक का था नक्सली चैतू
SP गौरव रॉय के समक्ष किया समर्पण
राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर जारी है जहां बीते चौबीस घंटे में कई जगह भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई। इस दौरान बारां के शाहबाद में सबसे अधिक 195 मिलीमीटर बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में बारिश अभी जारी रहेगी। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक जयपुर, बूंदी, कोटा, सवाई माधोपुर, करौली, टोंक, बारां व नागौर जिलों में विभिन्न स्थानों पर भारी वर्षा से अति भारी वर्षा दर्ज की गई।
अगरतला: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा अगरतला में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती समारोह में शामिल हुए।
#WATCH अगरतला: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा अगरतला में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती समारोह में शामिल हुए। pic.twitter.com/t0FlWgKTN2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 6, 2024
रायपुर की महिला थाना प्रभारी को ACB ने कोर्ट में किया पेश....महिला टी आई वेदवती दरियो को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए एसीबी ने किया था रंगे हाथ गिरफ्तार....ACB/EOW की विशेष कोर्ट में किया पेश....एसीबी रायपुर टीम की कार्यवाही....
पुरी, ओडिशा: जगन्नाथ मंदिर के 'रत्न भंडार' को फिर से खोलने के लिए नवगठित पैनल के सदस्य हरिहर होता ने कहा, "इस नवगठित समिति की जिम्मेदारी कीमती सामानों की गिनती और उनकी गुणवत्ता की जांच करना है...आज फिर से खोलने के संबंध में चर्चा हुई...9 जुलाई को एक और बैठक तय की गई है और उस दिन सब कुछ अंतिम रूप दिया जाएगा..."
#WATCH | Puri, Odisha: Harihar Hota, Member of newly formed panel for reopening of Jagannath temple's 'Ratna Bhandar' says, " This newly formed committee's responsibility is to count the valuables and check its quality...discussions were held today regarding the reopening...on… pic.twitter.com/7N5KWDN3Q0
— ANI (@ANI) July 6, 2024
अहमदाबाद: गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के गुजरात दौरे पर कहा, "मैं राहुल गांधी का धन्यवाद करता हूं कि वे यहां आए और कार्यकर्ताओं व पीड़ितों(राजकोट गेमिंग जोन त्रासदी के पीड़ितों) से मुलाकात की व उनके मुद्दों को सुना... गुजरात की जनता ने बहुत विश्वास के साथ भाजपा को कई मौके दिए लेकिन अब जनता त्रस्त हो गई है, मुझे विश्वास है कि जनता का समर्थन हमें मिलेगा और यहां कांग्रेस की सरकार बनेगी।"
#WATCH अहमदाबाद: गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के गुजरात दौरे पर कहा, "मैं राहुल गांधी का धन्यवाद करता हूं कि वे यहां आए और कार्यकर्ताओं व पीड़ितों(राजकोट गेमिंग जोन त्रासदी के पीड़ितों) से मुलाकात की व उनके मुद्दों को सुना... गुजरात की… pic.twitter.com/Gnd3avI7JO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 6, 2024
बलरामपुर-
दोहरे हत्या कांड का मामला
बलरामपुर पहुंची SIT की टीम
9 सदस्यीय टीम कर रही जांच
27 मई को जंगल में मिली थी लाश
बजरंगदल के नेता सुजीत और किरण की मिली थी लाश
पुरी, ओडिशा: जगन्नाथ मंदिर 'रत्न भंडार' को फिर से खोलने के लिए नवगठित पैनल के अध्यक्ष बिस्वनाथ रथ ने कहा, "आज एक बैठक हुई, विस्तृत चर्चा हुई... 9 जुलाई को डुप्लीकेट चाबी पेश की जाएगी और एक SOP बनाई जाएगी। अगर डुप्लीकेट चाबी काम नहीं करती है, तो ताला तोड़ दिया जाएगा..."
#WATCH पुरी, ओडिशा: जगन्नाथ मंदिर 'रत्न भंडार' को फिर से खोलने के लिए नवगठित पैनल के अध्यक्ष बिस्वनाथ रथ ने कहा, "आज एक बैठक हुई, विस्तृत चर्चा हुई... 9 जुलाई को डुप्लीकेट चाबी पेश की जाएगी और एक SOP बनाई जाएगी। अगर डुप्लीकेट चाबी काम नहीं करती है, तो ताला तोड़ दिया जाएगा..." pic.twitter.com/CuJwAmr9rR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 6, 2024
हाथरस में हुई भगदड़ की घटना के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित तीन सदस्यीय न्यायिक जांच कमेटी ने उस स्थान का निरीक्षण किया जहां 2 जुलाई को भगदड़ मची थी जिसमें 121 लोगों की जान चली गई थी।
#WATCH हाथरस में हुई भगदड़ की घटना के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित तीन सदस्यीय न्यायिक जांच कमेटी ने उस स्थान का निरीक्षण किया जहां 2 जुलाई को भगदड़ मची थी जिसमें 121 लोगों की जान चली गई थी। pic.twitter.com/YzoBUd9HFg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 6, 2024
दिल्ली- 22 जुलाई से 12 अगस्त तक संसद का बजट सत्र
23 जुलाई को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी बजट
हाथरस में हुई भगदड़ की घटना के मामले में हाथरस SP निपुण अग्रवाल ने बताया, "जनपद हाथरस की SOG ने मधुकर को कल देर शाम दिल्ली के नजफगढ़ से गिरफ्तार किया था। पुछताछ की गई है, इनकी फंडिंग अभी जांच के दायरे हैं... फंडिंग कहां से आ रही है, डोनर की लिस्ट का संकलन किया जा रहा है। जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।"
#WATCH हाथरस में हुई भगदड़ की घटना के मामले में हाथरस SP निपुण अग्रवाल ने बताया, "जनपद हाथरस की SOG ने मधुकर को कल देर शाम दिल्ली के नजफगढ़ से गिरफ्तार किया था। पुछताछ की गई है, इनकी फंडिंग अभी जांच के दायरे हैं... फंडिंग कहां से आ रही है, डोनर की लिस्ट का संकलन किया जा रहा है।… pic.twitter.com/1QUrcEkj2o
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 6, 2024
जबलपुर - कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा का बयान
20 जुलाई को जबलपुर में होने जा रहे रीज़नल इंडस्ट्रियल कांक्लेव पर बोले
प्रयास ज़रूरी लेकिन सवाल ये कि कई कांक्लेव हो चुके एक ढेले का निवेश नहीं आया
आगामी कांक्लेव अगर राजनैतिक मंशा से प्रभावित तो ये कांक्लेव भी FAIL होगा : तन्खा
जबलपुर- महापौर के खिलाफ कांग्रेस पार्षद दल का हल्लाबोल
डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन ठप्प होने पर विरोध प्रदर्शन
नगर निगम के सभी 16 ज़ोन दफ्तरों पर प्रदर्शन
कांग्रेस पार्षदों ने फूंके महापौर के पुतले
वेतन ना मिलने से 3 दिन से हड़ताल पर हैं ठेका श्रमिक।
जबलपुर- कांग्रेस छोड़ BJP में आए पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी पर अजय विश्नोई का तंज
BJP विधायक अजय विश्नोई ने की X पोस्ट
कुछ लोग होर्डिंग लगाकर BJP का बड़ा नेता बनना चाह रहे
उनके दलबदल से लोकसभा चुनाव में घट गए BJP के वोट
नेताजी से अनुरोध है होर्डिंग से उतरकर ज़मीन पर आएं : विश्नोई
पेंड्रा-
एक ही परिवार के 8 लोग हुए बीमार
जहरीली मशरूम खाने से हुए बीमार
1 मासूम की मौत की हुई मौत
बीमार लोगों का मरवाही स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी
मरवाही के नवाटोला की घटना
हाथरस में हुई भगदड़ की घटना के मामले में हाथरस SP निपुण अग्रवाल ने बताया, "जनपद हाथरस की SOG ने मधुकर को कल देर शाम दिल्ली के नजफगढ़ से गिरफ्तार किया था। पुछताछ की गई है, इनकी फंडिंग अभी जांच के दायरे हैं... फंडिंग कहां से आ रही है, डोनर की लिस्ट का संकलन किया जा रहा है। जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।"
#WATCH हाथरस में हुई भगदड़ की घटना के मामले में हाथरस SP निपुण अग्रवाल ने बताया, "जनपद हाथरस की SOG ने मधुकर को कल देर शाम दिल्ली के नजफगढ़ से गिरफ्तार किया था। पुछताछ की गई है, इनकी फंडिंग अभी जांच के दायरे हैं... फंडिंग कहां से आ रही है, डोनर की लिस्ट का संकलन किया जा रहा है।… pic.twitter.com/1QUrcEkj2o
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 6, 2024
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "10 जुलाई को प्रदेश कार्यसमिति की रायपुर में बैठक होगी।"
#WATCH रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "10 जुलाई को प्रदेश कार्यसमिति की रायपुर में बैठक होगी।" pic.twitter.com/aBbUD4NL34
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 6, 2024
इंदौर
नवाचारों के शहर इंदौर में एक और नई पहल
अब स्वास्थ्य विभाग ड्रोन से करेगा शहर का सर्वे
बढ़ते डेंगू मरीजों के चलते उठाया कदम
पानी की खुली टंकी, होद और जलभराव वाले क्षेत्रों को करेगा चिन्हित
चिन्हित स्थानों पर ड्रोन के मध्यम से डेंगू लार्वा करेंगे नष्ट
पूरे एमपी में पहली बार होगा इस तरह का सर्वे
सक्ती- घर में गौ मांस के साथ आरोपी गिरफ्तार
आरोपी के पास से गौवंश के सिर, मांस, पैर जब्त
आरोपी बुदेश उर्फ शेर सिंह को किया गिरफ्तार
बाराद्वार के डूमरपारा का रहने वाला है आरोपी
बाराद्वार थाना पुलिस की कार्रवाई
जबलपुर- महापौर के खिलाफ कांग्रेस पार्षद दल का हल्लाबोल
डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन ठप्प होने पर विरोध प्रदर्शन
नगर निगम के सभी 16 ज़ोन दफ्तरों पर प्रदर्शन
कांग्रेस पार्षदों ने फूंके महापौर के पुतले
वेतन ना मिलने से 3 दिन से हड़ताल पर हैं ठेका श्रमिक।
शुजालपुर- अनियंत्रित स्कूल वाहन पलटा
6 से ज्यादा बच्चे घायल, ड्राइवर गंभीर
शुजालपुर-अकोदिया रोड की घटना
बूंदी, राजस्थान: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, "...यह क्षेत्र कृषि आधारित है और हम यहां कृषि आधारित उद्योग विकसित करने की कोशिश करेंगे...हमारे यहां पर्यटन की संभावनाएं हैं, जिन्हें हम और विकसित करेंगे। शिक्षा के क्षेत्र में यह क्षेत्र काफी विकसित है और इसलिए हमारी कोशिश रहेगी कि इसे शिक्षा का केंद्र बनाया जाए..."
#WATCH बूंदी, राजस्थान: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, "...यह क्षेत्र कृषि आधारित है और हम यहां कृषि आधारित उद्योग विकसित करने की कोशिश करेंगे...हमारे यहां पर्यटन की संभावनाएं हैं, जिन्हें हम और विकसित करेंगे। शिक्षा के क्षेत्र में यह क्षेत्र काफी विकसित है और इसलिए हमारी कोशिश… pic.twitter.com/PZQC1Ys9Wx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 6, 2024
जम्मू: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा जम्मू-कश्मीर पहुंचे है। यहां वे राज्य कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करेंगे।
#WATCH जम्मू: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा जम्मू-कश्मीर पहुंचे है। यहां वे राज्य कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करेंगे। pic.twitter.com/Qufo6RGJdm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 6, 2024
कांग्रेस की बैठक पर बोले प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह
बैठक कर हार का पता लगाया जाएगा
हार के कारण को पता लगाकर उसे दूर किया जाएगा
संगठन को मजबूत करने पर रहेगा फोकस
इंदौर
उप मुख्यमंत्री ने IBC 24 से की एक्सक्लूसिव चर्चा
सालों से बन रहे जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे उप मुख्यमंत्री
आईबीसी पर बोले - आज अस्पताल का निरीक्षण किया है
जल्द से जल्द काम पूरा करने के निर्देश भी दिए है
यूं तो एक साल का काम है लेकिन टीम बढ़ाकर 8 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य है
पहले फंडिंग की कमी जरूर आ रही थी
लेकिन अब मोहन सरकार का बजट आ चुका है, उससे सहायता मिलेगी
पहले जी प्लस वन था लेकिन अब जरूरतों के हिसाब से बढ़ाया जा रहा है
इंदौर को जल्द ही इसका लाभ मिलेगा
अंगुल, ओडिशा: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने तालचेर में 'मां हिंगुला मंदिर' में पूजा-अर्चना की।
#WATCH अंगुल, ओडिशा: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने तालचेर में 'मां हिंगुला मंदिर' में पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/5QWoGObXeP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 6, 2024
रायपुर
छग में आज से राजस्व पखवाड़े का आयोजन
बलौदाबाजार से शुरू हुआ राजस्व पखवाड़ा
6 जुलाई से 20 जुलाई तक चलेगा पखवाड़ा
नक्शा, खसरा, बटांकन संबंधी विवादों का होगा निराकरण
राजस्व रिकार्ड दुरुस्त करने साफ्टवेयर में हो रहा संशोधन
राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने दी जानकारी
उमरिया-
नायब तहसीलदार रविन्द्र पटेल पर पिटाई का आरोप
मानपुर में पदस्थ हैं नायब तहसीलदार रविंद्र पटेल
पीड़ित ऋण पुस्तिका को मांगने को लेकर हुआ विवाद
नामांतरण आवेदन पत्र के एवज में मांगे पैसे
नायब तहसीलदार का पीड़ित को कमरे मे बंद करने का वीडियो वायरल
पीड़ित ने सीएम हेल्पलाइन में की थी शिकायत
अहमदाबाद, गुजरात: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ बजरंग दल के विरोध प्रदर्शन पर JCP नीरज कुमार बडगुजर ने कहा, "यहां पुलिस को तैनात किया गया है और संपूर्ण शांति है...जो कार्यकर्ता(बजरंग दल के) विरोध प्रदर्शन करने निकले थे, उनको पुलिस ने हिरासत में ले लिया है..."
#WATCH अहमदाबाद, गुजरात: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ बजरंग दल के विरोध प्रदर्शन पर JCP नीरज कुमार बडगुजर ने कहा, "यहां पुलिस को तैनात किया गया है और संपूर्ण शांति है...जो कार्यकर्ता(बजरंग दल के) विरोध प्रदर्शन करने निकले थे, उनको पुलिस ने… pic.twitter.com/7ppFiDb6Gq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 6, 2024
राजिम
30 नग हीरा के साथ 3 तस्कर गिरफ़्तार
जब्त हीरे की कीमत 1 लाख से अधिक
ओडिशा से रायपुर आ रहे थे तस्कर
आरोपी चंद्रशेखर ठाकुर, आनंद राम मरकाम सदाराम गिरफ्तार
सभी तस्कर गरियाबंद जिले के निवासी
छुरा पुलिस ने की कार्रवाई
रायपुर के तिल्दा में 18 गौवंशों की सड़क हादसे में मौत
तिल्दा ब्लॉक के किरना में सड़क हादसे में गौवंशों की मौत
देर रात अज्ञात वाहन ने दर्जनों गौवंशों को रौंदा
अक्रोषित ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारी
तिल्दा थाना इलाके का मामला
बिलाईगढ़ - नगर पंचायत भटगांव अध्यक्ष ने पार्टी से दिया इस्तीफा
उपाध्यक्ष समेत कांग्रेस के पार्षदो ने पार्टी से दिया इस्तीफा
पूर्व एल्डरमेनो ने भी दिया कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा
प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को व्हाट्सएप के माध्यम से भेजा इस्तीफा
कल कांग्रेस विधायक कविता प्राण लहरें ने भटगांव में किया था चक्काजाम
भटगांव के जनप्रतिनिधियों के ऊपर लगाया था भ्रष्टाचार का आरोप
आरोप के चलते सभी ने दिया इस्तीफा
भोपाल
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के बयान पर मंत्री प्रहलाद पटेल का पलटवार
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल का बयान
मैं जीतू पटवारी को सलाह नहीं दूंगा लेकिन जीतू पटवारी को यह राय जरुर दूंगा कि संसदीय भाषा का उपयोग करना सीखे
मैं इसलिए इस बात पर कोई जवाब नहीं देना चाहता क्योंकि उनके वरिष्ठ नेताओ का भी यही हाल है जो जीतू पटवारी का है
जगदीश देवड़ा के पैरों की धूल भी नहीं है जीतू पटवारी
जगदीश देवड़ा का विधानसभा का लंबा कार्यकाल है
एक दलित के बारे में ऐसी टिप्पणी करने का दुस्साहस करना जीतू पटवारी को बहुत महंगा पड़ेगा
पेंड्रा-
घर में बंधक बनाकर नाबालिग से रेप का मामला
मामले पर महिला वकील संगीता सोनी गिरफ्तार
पति को अपराध में सहयोग करने पर किया अरेस्ट
9 मई को महिला के पति पर हुआ था केस दर्ज
महिला वकील भी सहयोगी होने की मिले साक्ष्य
ADJ कोर्ट ने जमानतअर्जी खारिज कर भेजा जेल
गांधीनगर, गुजरात: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 102वें अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर 'सहकार से समृद्धि' कार्यक्रम में शामिल हुए।
#WATCH गांधीनगर, गुजरात: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 102वें अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर 'सहकार से समृद्धि' कार्यक्रम में शामिल हुए। pic.twitter.com/cpIi9qyMRC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 6, 2024
समाजवादी पार्टी ने बुलाई महत्वपूर्ण बैठक
सपा प्रमुख अखिलेश यादव की अध्यक्षता में बुलाई गई अहम बैठक
10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बुलाई गई संगठन की बड़ी बैठक
उपचुनाव वाली सीटों के ज़िला अध्यक्ष, प्रभारी और पदाधिकारियों के साथ अखिलेश यादव ले रहे बैठक
ग्वालियर
बीएसएफ से लापता हुई महिला आरक्षकों का मामला,
आखरी बार दोनों महिला कांस्टेबल ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर दिखी,
वर्दी पहन का देखी गई ग्वालियर स्टेशन पर दोनों गायब लेडी कांस्टेबल,
वीडियो आया सामने...
पुलिस ने बिलौआ थाने में महिला आरक्षक सहाना खातून और उसकी बहन पर अपहरण और बंधक बनाने की धाराओं में किया मामला दर्ज,
गायब हुई महिला आरक्षक आकांक्षा के परिजन की शिकायत पर किया मामला दर्ज,
सहाना की बहन को टेकनपुर पूछताछ के लिए बुलाया.. पूछताछ जारी,
पुलिस ने एक टीम पश्चिम बंगाल के लिए की रवाना,
मिले इनपुट के आधार पर आगे की जा रही है जांच,
खुफिया एजेंसी हाई अलर्ट पर..
29 दिन से लापता है दोनों लेडी कांस्टेबल।
झारखंड पुलिस का रिश्वत लेते वीडियो आया सामने...झारखंड में जिला रामगढ़ के गोला थाना पुलिस का रिश्वत लेते वीडियो आया सामने....वीडियो सामने आने के बाद थाने की महिला SI टी.तरुण समेत कई कर्मचारी निलंबित....एक्सीडेंट के मामले में ट्रक को छोड़ने के एवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए वीडियो आया सामने....थाने से ट्रक के 4 टायर,2 बैटरी समेत ट्रक का सामान हुआ चोरी....छग के ट्रांसपोर्टर्स ने एसपी रामगढ़ से की शिकायत....रामगढ़ के गोला थाना इलाके का मामला....
स्वास्थ्य केंद्रों की बदहाली पर दिखाई गई IBC 24 की खबर का बड़ा असर....
स्वास्थ्य केंद्रों में व्यवस्था को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने जारी किए आदेश.....
डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ को ड्यूटी के समय पूरे समय मौजूद रहने का निर्देश....
केंद्र के उपकरणों को तत्काल ठीक करवाने के निर्देश....
आदेश का उल्लंघन होने पर कड़ी कार्रवाई की दी चेतावनी.....
प्रदेश के CMHO, सिविल सर्जन, चिकित्सालयों के समस्त अधिस्थताओं को पत्र जारी...
स्वास्थ्य केंद्रों में मेडिकल स्टाफ द्वारा पैसे मांगने को लेकर भी चेतावनी जारी....
किसी भी कारण से पैसा लेने की शिकायत पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी...
सचिव के एक्शन के बाद Cmho रायपुर ने भी केंद्रों को जारी किया पत्र....
व्यवस्था में सुधार के लिए कलेक्टर ने भी सोमवार को बुलाई बड़ी बैठक....
बड़वानी-
खेत में मिला तेंदुए का नवजात शावक
मोहीपुरा गांव के खेत में दिखा शावक
ग्रामीणों ने वन विभाग को दी सूचना
वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा
इंदौर : 51 लाख पौधे रोपण की आज से शुरुवात,
पितृ पर्वत से पौधा रोपण कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की आज से होगी शुरुवात,
6 जुलाई से 13 जुलाई तक होगा पौधा रोपण ,
उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल , केबीनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय , केबीनेट तुलसी सिलावट ,
महा मंडलेश्वर अरुण गिरी महाराज , उत्तम स्वामी , सहित कई साधु संतों की मौजूदगी में होगा पौधा रोपण ,
उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल पहुंचे इंदौर एयरपोर्ट ,
कुछ ही देर में पहुंचेंगे पितृ पर्वत
विदिशा-
राज्यपाल मंगू भाई पटेल पहुंचे गंजबासौदा
कुरवाई विधायक और कलेक्टर ने किया स्वागत
PM जनमन योजना के लाभार्थियों से करेंगे चर्चा
विदिशा-
राज्यपाल मंगू भाई पटेल पहुंचे गंजबासौदा
कुरवाई विधायक और कलेक्टर ने किया स्वागत
PM जनमन योजना के लाभार्थियों से करेंगे चर्चा
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
सरकार लोगों की आंखों में धूल झोंक रही है
दिवालिया सरकार है हमारी..
कर्ज लेकर करप्शन कर रही सरकार
सरकार कर्ज लेकर करना क्या चाहती है....
सीएजी ने मध्य प्रदेश में अपने घटिया वित्तीय प्रबंधन की बात कही है..
कैग की रिपोर्ट में बचत को घटिया प्रबंधन का नमूना बताया है.
सरकार के प्रबंधन की पोल खोलती है रिपोर्ट..
दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी अहमदाबाद के राजकोट गेमिंग जोन त्रासदी के पीड़ितों और पार्टी कार्यकर्ताओं से पार्टी कार्यालय में मुलाकात करेंगे। वीडियो अहमदाबाद रवाना होने से पहले दिल्ली एयरपोर्ट से ली गई है।
#UPDATE दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी अहमदाबाद के राजकोट गेमिंग जोन त्रासदी के पीड़ितों और पार्टी कार्यकर्ताओं से पार्टी कार्यालय में मुलाकात करेंगे। वीडियो अहमदाबाद रवाना होने से पहले दिल्ली एयरपोर्ट से ली गई है। https://t.co/5pLvnihTQk pic.twitter.com/ZS7YTyg51w
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 6, 2024
बूंदी, राजस्थान: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, "...केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनी है...हमारी कोशिश होगी कि किस तरीके से राज्य और केंद्र सरकार मिलकर यहां की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं को पूरा कर सकें
#WATCH बूंदी, राजस्थान: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, "...केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनी है...हमारी कोशिश होगी कि किस तरीके से राज्य और केंद्र सरकार मिलकर यहां की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं को पूरा कर सकें...मुझे खुशी है कि निजी और सार्वजनिक दोनों… pic.twitter.com/24Qd3jsmIM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 6, 2024
भिलाई- BSP के URM में हुआ हादसा
रेल पटरी स्टैंपिंग मशीन से उछलकर निकली बाहर
रोल होकर जमीन से 15 फीट ऊंचाई पर फंसी
दहकती हुई रेल पटरी केबिन की छत पर टिकी
यूनिवर्सल रेल मिल में मची अफरा-तफरी
बाल-बाल बच्चे केबिन के अंदर बैठे कर्मचारी
हाइड्रोलिक सिस्टम में हुआ नुकसान
केशकालः दो छात्रा के गुमशुदा मामला
दोनों छात्रा को किया बरामद
फरसगांव से दोनों छात्रा बरामद
दोनों छात्रा से पुलिस कर रही पूछताछ
स्कूल प्रबंधक से भी पूछताछ जारी
राजनांदगांव- बाल संप्रेषण गृह से 3 नाबालिग फरार
तीनों नाबालिग लड़कियों पर दर्ज है आपराधिक मामले
2 नाबालिग राजनांदगांव और 1 छुईखदान की रहने वाले हैं
श्योपुर- गरज चमक के साथ रात भर हुई तेज बारिश
कई क्षेत्रों में भरा पानी, बावंदा नाले के ऊपर से बह रहा पानी
MP और राजस्थान को जोड़ने वाला खतोली मार्ग पर आवागमन बाधित
रेस्क्यू टीम ने गुप्तेश्वर मंदिर पर फंसे पुजारी का किया रेस्क्यू
खातोली पुल से ऊपर बह रहा पानी
श्रीनगरः बारिश के कारण आज अमरनाथ यात्रा स्थगित
खराब मौसम के कारण स्थगित हुई अमरनाथ यात्रा
बालटाल-पहलगाम में श्रद्धालुओं को रोका गया
बारिश के कारण रास्ते फिसलन भरे हुए
अमरनाथ गुफा दोनों रास्तों पर यात्रा को रोका गया
29 जून से शुरू हुई है अमरनाथ यात्
रामबन, जम्मू-कश्मीर: अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा और यातायात के नियमों का पालन किए जाने को लेकर पुलिस एनएच 44 पर वाहनों की जांच कर रही है।
#WATCH रामबन, जम्मू-कश्मीर: अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा और यातायात के नियमों का पालन किए जाने को लेकर पुलिस एनएच 44 पर वाहनों की जांच कर रही है। pic.twitter.com/NxDSZwgpab
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 6, 2024
गोरखपुर | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में जन शिकायतें सुनीं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शिकायतकर्ताओं की समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए।
#WATCH | Gorakhpur | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath listens to public grievances in Gorakhnath Temple premises. He directs the concerned officials to resolve the problems of the complainants. pic.twitter.com/XKztG3wfWJ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 6, 2024
ओडिशा विधानसभा 22 जुलाई से शुरू होगी। पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा। 25 जुलाई को बजट पेश किया जाएगा।
ओडिशा विधानसभा 22 जुलाई से शुरू होगी। पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा। 25 जुलाई को बजट पेश किया जाएगा। pic.twitter.com/hWadgLUTEw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 6, 2024
शहडोलः ऑटो और ट्रेलर की भिड़ंत
इलाज के दौरान 2 घायलों ने तोड़ा दम
हादसे में 4 महिलाओं की हुई मौत
ऑटो में चालक समेत 6 लोग थे सवार
2 घायलों का अस्पताल में इलाज जारी
फरार ट्रेलर ड्राइवर का तलाश जारी
NH43 पकरिया-रूंगटा के पास हुआ था हादसा
बुढ़ार थाना क्षेत्र का मामला
सुक्खू की जगह उनके स्टाफ को समोसे दिये जाने की…
17 mins agoमैं व्यवसाय नहीं, एकाधिकार के खिलाफ: राहुल गांधी
23 mins ago