Today News and Live Updates 22 December 2024
LIVE NOW

Today News and Live Updates 22 December 2024: PM मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित करेगा कुवैत, टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, सड़क हादसे में 38 की मौत, जानें सभी बड़ी खबरें

PM मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित करेगा कुवैत, टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, Today News and Live Updates 22 December 2024

Edited By :  
Modified Date: December 22, 2024 / 09:34 AM IST
,
Published Date: December 22, 2024 9:34 am IST

नई दिल्लीः चलिए अब नजर डालते हैं आज की बड़ी खबरों पर

कुवैत दौरे पर पीएम मोदीः Today News and Live Updates प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुवैत दौरे का आज दूसरा और आखिरी दिन है। सुबह 10 बजे बायान पैलेस में गार्ड ऑफ ऑनर स्वीकार करेंगे. इसके बाद वो कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल सबा से मुलाकात करेंगे। इसी के बाद पीएम कुवैत के क्राउन प्रिंस सबा अल-खालिद अल-सबा से भी मुलाकात करेंगे। फिर वो सुबह 11:30 से 12:30 बजे के बीच कुवैत के प्रधानमंत्री अहमद अल अब्दुल्ला अल सबा से मुलाकात करेंगे और उसके बाद एमओयू पर हस्ताक्षर करेंगे. 3:00 बजे पीएम मोदी प्रेस ब्रीफिंग। इसी के बाद वो फिर दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

Read More : PM Awas Yojana: ऐसे ले सकते हैं पीएम आवास योजना का लाभ, ये काम करते ही खाते में झट से आएगा पैसा, जानें पूरा प्रोसेस 

महाराष्ट्र में विभागों का बंटवाराः महाराष्ट्र में कैबिनेट के शपथ ग्रहण के 6 दिन बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को मंत्रिमंडल का बंटवारा कर दिया। मुख्यमंत्री ने गृह मंत्रालय समेत पांच विभाग अपने पास रखे हैं। डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को शहरी विकास विभाग समेत तीन विभाग मिले हैं। डिप्टी सीएम अजित पवार को फाइनेंस और फाइनेंस एंड प्लानिंग और स्टेट एक्साइज की जिम्मेदारी दी गई है। 15 दिसंबर को नागपुर में मंत्रिमंडल विस्तार हुआ था। 33 कैबिनेट और 6 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली थी।

चोटिल हुए रोहित शर्माः इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में 26 दिसंबर में खेला जाना है। हालांकि इस मैच से पहले टीम इंडिया की मुश्किलें लगातार बढ़ रही है। शनिवार को केएल राहुल चोटिल हुए तो अब रविवार को प्रक्टिस सेशन के दौरान कप्तान रोहित शर्मा के चोटिल होने की खबर आ रही है। पता चला है कि प्रैक्टिस के दौरान रोहित के बाएं घुटने में चोट लगी है। उन्हें अपनी चोट पर आईसपैक भी लगाते हुए देखा गया। हिटमैन इस दौरान दर्द से कहराते हुए नजर आए।

Read More : Girls Left School after 8th standard: गांव घिनौनी…किस्सा शर्मनाक, छेड़छाड़ के डर से 8वीं के बाद पढ़ाई छोड़ देती हैं यहां की बेटियां, ग्रामीण पूछ रहे- कैसे बचाएं बेटी, कैसे पढ़ाएं बेटी

मौसम का हालः Today News and Live Updates देश के उत्तरी राज्यों में तेज सर्दी का दौर जारी है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में में तापमान 0 डिग्री के नीचे बना हुआ है। हिमाचल में आज बर्फबारी का भी अलर्ट जारी किया गया है। इससे तापमान में और भी ज्यादा गिरावट हो सकती है। पंजाब-हरियाणा में भी शीतलहर के कारण तापमान में गिरावट दर्ज हुई। चंडीगढ़ में तापमान 0.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं, पंजाब के आदमपुर इलाके में पारा 1.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। पंजाब में घना कोहरा भी देखने को मिला। अमृतसर, तरनतारन, बठिंडा, लुधियाना और बरनाला में विजिबिलिटी 100 मीटर दर्ज की गई। बर्फबारी और तेज सर्दी के साथ मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में बारिश का भी अलर्ट जारी किया है। उत्तर प्रदेश के 6 जिलों आज बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, मध्य प्रदेश राजस्थान में कल से बारिश होने की संभावना जताई गई है।

38 की मौत से दहला ब्राजीलः ब्राजील के मिनास गेरैस राज्य से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां शनिवार सुबह एक यात्री बस और ट्रक की जोरदार टक्कर में 38 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई अन्य के लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। अधिकारियों के मुताबिक दुर्घटना के बाद 13 अन्य घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बता दें कि बस साओ पाउलो से रवाना हुई थी और उसमें 45 यात्री के सवार होने की बात बताई जा रही है।

No liveblog updates yet.