मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिनः मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है। आज भी कई मुद्दों पर सदन में सियासी गर्माहट देखने को मिल रही है। सदन के पटल पर आज चार घंटे तक अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी। साथ ही विजयपुर से नवनिर्वाचित विधायक मुकेश मल्होत्रा विधानसभा सदस्यता की शपथ लेंगे। वहीं कार्यवाही के दौरान दो ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी लाए जाएंगे।
सीएम साय ने गुरु घासीदास जयंती की दी बधाईः मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सतनाम पंथ के प्रवर्तक बाबा गुरू घासीदास जी की 18 दिसम्बर को जयंती पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। साय ने कहा है कि बाबा गुरू घासीदास जी ने अपने उपदेशों के माध्यम से दुनिया को सत्य, अहिंसा और सामाजिक सद्भावना का मार्ग दिखाया।
कठुआ में बड़ा हादसाः जम्मू-कश्मीर के कठुआ में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां शार्ट-शर्किट से एक घर में आग लग गई। हादसे में घर के अंदर सो रहे 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं 3 लोग की हालत गंभीर है। मदद के लिए आए एक पड़ोसी के भी बेहोश होने की जानकारी सामने आई है। घायलों को इलाज के लिए कठुआ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आगजनी के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई है। सूचना के बाद मौके पर पुलिस और फायर कर्मी पहुंच गए हैं।