आज होगी साय कैबिनेट की बैठक: नया साल 2025 का आगमन होने वाला है। ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार की आज साल की अंतिम कैबिनेट बैठक होने जा रही है। इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री सीएम विष्णुदेव साय करेंगे। मंत्रिपरिषद की बैठक 30 दिसंबर को दोपहर साढ़े तीन बजे से नवा रायपुर स्थित मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित की गई है। इसमें छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2025 समेत कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। इसके साथ ही सीएम साय अपने मंत्रियों के साथ कई अहम मुद्दों और भावी योजनाओं पर चर्चा करेंगे।
मध्यप्रदेश के 12 जिलों में बारिश का आसार: मध्यप्रदेश में सक्रिय वेदर सिस्टम के कारण दो दिन तक गरज-चमक के साथ बारिश हुई और ओले गिरे। पिछले 24 घंटे में 10 जिलों में ओलावृष्टि हुई। वहीं, 100 से ज्यादा स्थानों पर बरसात हुई। सोमवार को 12 जिलों में गरज-चमक के साथ वर्षा के आसार हैं। इसके बाद मौसम साफ होते ही कड़ाके की ठंड का दौर शुरू होगा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिन तक ग्वालियर, चंबल और उज्जैन में घना कोहरा छाया रहेगा।
संदेशखली का दौरा करेंगी सीएम ममता बनर्जी: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखली नदी के पास स्थित एक द्वीप का दौरा करने वाली हैं। लोकसभा चुनाव से पहले हुए यौन उत्पीड़न विवाद के बाद बढ़ते तनाव के बीच यह सीएम ममता बनर्जी का पहला दौरा है। जहां वे एक सार्वजनिक वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता भी करने वाली है।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति का निधन: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर का 100 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। कार्टर सेंटर और अमेरिकी मीडिया आउटलेट्स ने इसकी पुष्टि की है। अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति जिमी कार्टर ने अपने जॉर्जिया स्थित घर पर देह त्यागा। बता दें कि, साल 2023 की शुरुआत से ही वह हॉस्पिस केयर में थे। कार्टर ने 1977 से 1981 तक यूएसए के 39वें राष्ट्रपति के रूप में पद संभाला। अपनी ईमानदारी और मानवीय प्रयासों के लिए उन्हें प्रशंसा भी मिली। साल 2002 में उन्हें दुनिया भर में लोकतंत्र और मानवाधिकारों को बढ़ावा देने के उनके काम के लिए नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया।