Today News and LIVE Update 3 November

Today News and LIVE Update 3 November: राज्योत्सव के लिए रायपुर में सिटी बस सेवा निःशुल्क.. जिला प्रशासन ने जारी किया दिशानिर्देश

Today News and LIVE Update 3 November : निःशुल्क बस सेवा रायपुर शहर के रेलवे स्टेशन स्टैंड, कालिबाडी चौक, पचपेड़ी नाका और भाटागाँव नये बस स्टैंड से संचालित होंगी।

Edited By :  
Modified Date: November 3, 2024 / 10:16 PM IST
,
Published Date: November 3, 2024 9:41 am IST

Today News and LIVE Update 3 November :  रायपुर। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर नवा रायपुर के पंडित दीन दयाल उपाध्याय व्यापार परिसर तूता में तीन दिनी राज्योत्सव का आयोजन किया जा रहा है। रायपुर शहर से राज्योत्सव स्थल तक जाने और वापस आने के लिए ज़िला प्रशासन द्वारा दर्शकों को चार से छः तारीख़ तक निःशुल्क बस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। 4 नवबर से दोपहर तीन बजे से हर घंटे बसें तूता नवा रायपुर के लिये रवाना होंगी। (City bus service is free in Raipur for Rajyotsav. District administration issued guidelines) निःशुल्क बस सेवा रायपुर शहर के रेलवे स्टेशन स्टैंड, कालिबाडी चौक, पचपेड़ी नाका और भाटागाँव नये बस स्टैंड से संचालित होंगी। ऐसी बसों पर ‘राज्योत्सव हेतु निःशुल्क बस सेवा’ प्रदर्शित रहेगा। रायपुर शहर से बसें दोपहर तीन बजे, चार बजे, पाँच बजे, शाम छह बजे, सात बजे, आठ बजे और रात्रि नौ बजे रवाना होंगी। इसी तरह तूता राज्योत्सव स्थल से रायपुर शहर वापसी के लिए यही बसें शाम चार बजे, पाँच बजे, छह बजे, सात बजे, आठ बजे, रात्रि नौ बजे और अंतिम बस रात्रि दस बजे रवाना होंगी।

Today News and LIVE Update 3 November : रायपुर: सुकमा नक्सली हमले पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, “जब से प्रदेश में हमारी सरकार बनी है। डबल इंजन की सरकार डबल गति से बस्तर को नक्सल मुक्त बनाने की दिशा में काम कर रही है। नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है, वे मारे गए हैं और आत्मसमर्पण किया है… नक्सली बौखलाहट में इस प्रकार के हमले कर रहे हैं। सुरक्षा बलों को मनोबल बहुत बढ़ा हुआ है। आने वाले समय में बस्तर में शांति होगी और बस्तर विकास की ओर आगे बढ़ेगा।”

 

आज मनाया जाएगा भाई दूज का त्योहार

Today News and LIVE Update 3 November कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है। इस साल 3 नवंबर 2024 को भाई दूज का पर्व मनाया जा रहा है। इस दिन को भाई-बहन के स्नेह और प्रेम का प्रतीक माना जाता है। इस दिन सभी बहनें भाई को रोली और अक्षत का टीका करते हुए, उसकी लंबी उम्र और तरक्की की कामना करती हैं।

भाई दूज 2024 शुभ मुहूर्त

Today News and LIVE Update 3 November हिंदू पंचांग के अनुसार, भाई दूज कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। भाई दूज का आज सबसे खास मुहूर्त दोपहर 1 बजकर 10 मिनट से लेकर 3 बजकर 22 मिनट तक है। इसके बाद राहुकाल शुरू हो जाएगा।

CM मोहन कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों से करेंगे चर्चा

मध्यप्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव ने आज वन विभाग की बैठक बुलाई है। ये बैठक शाम 7 बजे सीएम हाउस में होगी। बांधवगढ़ में 10 हाथियों के मौत के मामले में सीएम अधिकारियों से रिपोर्ट लेंगे। बैठक में वनराज्य मंत्री दिलीप अहिरवार समेत वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी रहेगी।

बता दें कि 1 नवंबर को आपात बैठक बुलाकर अधिकारियों को मौके पर जाने के निर्देश दिए थे। वन राज्य मंत्री, प्रमुख सचिव वन अशोक वर्णवाल और पीसीसीएफ को मौके पर जाकर रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिये थे। सीएम ने अधिकारियों से 24 घंटे में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए थे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 

 

 
Flowers