Today News and LIVE Update
आज होगी वक्फ बिल पर JPC की अहम बैठक: वक्फ संशोधन बिल पर आज जेपीसी की अहम बैठक है। यह बैठक दो दिन तक चलेगी। सूत्रों के मुताबिक, 27 या 28 जनवरी को जेपीसी रिपोर्ट लोकसभा स्पीकर को सौंपी जा सकती है। स्पीकर की मंजूरी के बाद रिपोर्ट को बजट सत्र में लोकसभा में पेश किया जाएगा। हुर्रियत चेयरमैन मीरवाइज उमर फारूक आज जेपीसी के सामने पेश होंगे। बैठक में बिल पर क्लॉज-दर-क्लॉज चर्चा होगी और रिपोर्ट के मसौदे को अंतिम रूप दिया जाएगा।
आज मादीपुर में रैली करेंगे कांग्रेस नेता राहुल गांधी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज मादीपुर में एक रैली को संबोधित करेंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस प्रचार में जुटी हुई हैं।
आज होगी मोहन कैबिनेट की बैठक: आज महेश्वर में मोहन कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। CM डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में आज हो रही बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लग सकती है। बता दें कि, मां अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जन्म जयंती पर महेश्वर ‘डेस्टिनेशन कैबिनेट’ बैठक आयोजित की गई है, जिसके चलते बैठक स्थल को मां अहिल्या की थीम पर सजाया गया है। सीएम यादव मंत्रियों के साथ अहिल्या बाई की राजगादी के दर्शन कर करेंगे। लोकमाता देवी अहिल्याबाई की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की जायेगी। साथ ही लोकमाता देवी अहिल्याबाई की स्मृति में पौधा-रोपण होगा। मंत्रि-परिषद के सदस्य लोकमाता देवी अहिल्याबाई के महल का अवलोकन करेंगे। वहीं, कैबिनेट बैठक के बाद सीएम मोहन यादव प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे।
Follow us on your favorite platform: