Meerut Murder Case: Big revelation in Saurabh murder case

Meerut Murder Case: पत्नी और वो की खतरनाक कहानी, मरी हुई मां से बात करता था आरोपी साहिल, सौरभ हत्याकांड मामले में हुआ बड़ा खुलसा

Meerut Murder Case: पत्नी और वो की खतरनाक कहानी, मरी हुई मां से बात करता था आरोपी साहिल, सौरभ हत्याकांड मामले में हुआ बड़ा खुलसा

Edited By :  
Modified Date: March 20, 2025 / 10:51 AM IST
,
Published Date: March 20, 2025 10:01 am IST

मेरठ: Meerut Murder Case मेरठ से एक ऐसा खौफनाक मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। इस सनसनीखेज केस में प्यार, धोखा और कत्ल की साजिश का ऐसा ताना-बाना बुना गया, जो किसी थ्रिलर फिल्म की याद दिला देगा।

Read More: Rashifal Thursday 20 March 2025: आज चमकेगी इन राशि वालों की किस्मत, सूर्यदेव की कृपा से हर मनोकामना होगी पूर्ण 

जब प्यार बना जानलेवा

Meerut Murder Case कहानी की शुरुआत होती है मुस्कान रस्तौगी और सौरभ कुमार की लव मैरिज से। शादी के बाद सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन सौरभ के लंदन चले जाने के बाद मुस्कान की जिंदगी में साहिल शुक्ला की एंट्री हुई। मोहल्ले में रहने वाला साहिल न सिर्फ मुस्कान का प्रेमी बन गया, बल्कि उसकी जिंदगी का वो काला साया भी बन गया, जिसने एक निर्दोष की जान ले ली।

Read More: ED ने नेताओं के खिलाफ 193 मामले दर्ज किए; मात्र 2 मामलों में हुई दोषसिद्धि 

कत्ल की खौफनाक प्लानिंग

मुस्कान और साहिल ने मिलकर सौरभ को रास्ते से हटाने की साजिश रची। प्लान ये था कि 25 फरवरी को मुस्कान के बर्थडे पर सौरभ को मौत के घाट उतारा जाएगा। सौरभ इस मौके पर लंदन से भारत आने वाला था। लेकिन किस्मत ने इस दिन सौरभ को बचा लिया।

Read More: Father Raped Minor Daughter : फिर शर्मसार हुआ बाप बेटी का रिश्ता, पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी से मिटाई हवस और फिर कर दिया ये कांड 

जब पहला प्लान फेल हो गया, तो कातिल जोड़ी ने 3 मार्च को सौरभ की हत्या करने का मन बनाया। उस रात पहले मुस्कान ने सौरभ के सीने पर चाकू से वार किया और फिर साहिल ने बेरहमी से उस पर हमला कर दिया।

Read More: Meerut Saurabh Murder Case: मर्चेंट नेवी अफसर हत्याकांड में बड़ा खुलासा! पड़ा पुलिस का डंडा तो आरोपियों ने उगले सारे राज, मुस्कान की मां बोली- कातिल बेटी को फांसी दो 

लाश को ठिकाने लगाने की क्रूरता

कत्ल के बाद दोनों ने सौरभ के शव को ठिकाने लगाने के लिए एक ड्रम लिया, शव के तीन टुकड़े किए और उन्हें ड्रम में डालकर सीमेंट का घोल भर दिया।

हिमाचल में एन्जॉय करने पहुंची कातिल जोड़ी

इस खौफनाक जुर्म के बाद भी मुस्कान और साहिल को कोई पछतावा नहीं था। दोनों बेफिक्र होकर हिमाचल की वादियों में घूमने निकल पड़े। लेकिन जुर्म कब तक छिपा रहता? पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और कातिल जोड़ी को धर दबोचा।

अंधविश्वास का एंगल

इस केस में एक चौंकाने वाला एंगल भी सामने आया। साहिल का दावा था कि वो अपनी मरी हुई मां से बात करता है और उसी ने उसे कत्ल करने के लिए उकसाया। अंधविश्वास और सनक ने इस वारदात को और भी डरावना बना दिया।

 
Flowers