Surrender camps will be opened for Naxalites in Bastar || Image- IBC24 News File
Today News and LIVE Update 18 March : रायपुर। छत्तीसगढ़ के विधानसभा में गृह मंत्री विजय शर्मा के विभागों के अनुदान मांग पर चर्चा जारी है। जहां मंत्री विजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि, नई नक्सल पुनर्वास नीति में कई प्रावधान शामिल किए गए हैं। बस्तर के पांच जिलों में सरेंडर कैंप खोले जाएंगे। समर्पण करने वाले नक्सलियों के लिए स्किल डेवलपमेंट सेंटर शुरू किए जाएंगे। उन्हें प्रति महीना 10 हजार और पीएम आवास दिया जाएगा।
मंत्री विजय शर्मा ने आगे कहा कि, बस्तर में इलवत पंचायत अभियान शुरू होगा। नक्सल मुक्त गांव होने पर एक करोड़ का काम तुरंत दिया जाएगा। गांव को मोबाइल नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। नक्सल मोर्चे में शहीद जवानों की प्रतिमा उनके गांव में लगाई जाएगी। मार्च 2026 तक नक्सलवाद खत्म होगा इसमें कोई संशय नहीं है। वरिष्ठ आरक्षक भी पुलिस अधिकारी कहलाएंगे और उन्हें विवेचना का अधिकार मिलेगा।
उन्होंने आगे कहा कि, गृह विभाग के बजट में 10 फीसदी की वृद्धि हुई है। होम गार्ड्स के लिए 1715 महिला के पद स्वीकृत किए गए हैं। सभी जिला मुख्यालय में अजाक थाने खोले जाएंगे। अजाक थाने के लिए 90 पद स्वीकृत किए गए हैं। सुकमा जिले में दो नए थाने और पांच स्थानों चौकी खोली जाएगी। कोरबा, जांजगीर और सूरजपुर में महिला थाना खोले जायेंगे। तीन महिला थानों के लिए 180 नए पदों की स्वीकृति दी गई।
====================================================================
Today News and LIVE Update 18 March: नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुखिया सीएम साय दिल्ली दौरे पर हैं। आज सीएम ने पीएम मोदी से मुलाकत कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। वहीं, BJYM अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या से भी मुलाकात की। साथ ही CM ने तेजस्वी सूर्या को वैवाहिक जीवन में प्रवेश की बधाई दी।
Today News and LIVE Update आज होगी मोहन कैबिनेट की बैठक: मध्यप्रदेश में आज मोहन कैबिनेट की बैठक होगी। डॉ. मोहन की अध्यक्षता में यह बैठक शाम 6.30 बजे मंत्रालय में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में प्रदेश के जनहित से जुड़े दर्जन भर प्रस्तावों पर चर्चा होने की संभावना है। बैठक में इन्हें मंजूरी मिलने की संभावना है।
Today News and LIVE Update इजराइल में 200 लोगों की मौत: इजराइल ने मंगलवार सुबह गाजा पट्टी क्षेत्र में हमास के ठिकानों को निशाना बनाते हुए सिलसिलेवार हवाई हमले किए। फिलिस्तीनी अधिकारियों ने हमले में कम से कम 200 से अधिक लोगों की मौत की जानकारी दी है। कहा जा रहा है जनवरी में युद्धविराम के प्रभावी होने के बाद से यह गाजा में अब तक का सबसे भीषणतम हमला है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि युद्धविराम को बढ़ाने के लिए वार्ता में कोई खास प्रगति नहीं होने के कारण उन्होंने हमले का आदेश दिया। नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा, ‘‘इजराइल अब सैन्य ताकत बढ़ाकर हमास के खिलाफ कार्रवाई करेगा।’’
नागपुर में हिंसा से माहौल तनाव: सोमवार को नागपुर शहर में माहौल तनावपूर्ण हो गया। कुछ इलाकों में आगजनी की घटनाएं हुईं, जिसके चलते कई स्कूलों और कॉलेजों ने विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए छुट्टी घोषित कर दी। स्कूल और कॉलेज प्रशासन ने यह फैसला शहर में हुई हिंसा को देखते हुए लिया। जिला प्रशासन ने भी प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया कि वे स्थानीय स्थिति के आधार पर स्कूल खोलने या बंद करने का निर्णय लें।