मध्यप्रदेश में कांग्रेस का किसान आंदोलन 2.0
ट्रेक्टर यात्रा के बाद अब मंडियों का घेराव करेगी कांग्रेस
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का बयान
किसानों के साथ दोगलापन नहीं चलेगा
किसानों के अधिकार जबतक नहीं देंगे लड़ाई लड़ेंगे
किसान आत्महत्या, खाद , बीज के साथ न्यूनतम समर्थन मूल्य, फसलों के दाम को लेकर आंदोलन
साबरमती फ़िल्म को लेकर बोले पटवारी
फ़िल्म देखने जा रहे हैं सीएम उन्हें किसानों के घर जाना चाहिये
किसानों को खाद नहीं मिल रहा, आत्महत्या कर रहे हैं..शर्म आना चाहिए
कल से 2 दिन कांग्रेस में बैठकों का दौर चलेगा
पोलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक होगी
संभागवार बैठकें होंगी, कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ बैठक होगी
सुबह 9 बजे से लेकर रात 12 बजे तक चलेंगी बैठकें
नई कार्यसमिति में कई महत्वपूर्ण निर्णय होंगे
किसानों के मुद्दे पर बोले पटवारी
गुना में किसान ने अपनी बात कही, खाद की स्थिती बताई
इस किसान की उसी रात मौत हो गयी, उसका पीएम भी नहीं कराया गया
ग्वालियर में किसान इक्षा मृत्यु मांग रहे हैं
माफियाओं से जमीन नहीं बचा पा रहे किसान
सरकार माफ़ियाओं के साथ है
सरकारी सिस्टम फेल हो चुका है
किसानों की मौत पर कुछ नहीं कहते कृषि मंत्री
किसानों को मानसिक विक्षिप्त बताते हैं बीजेपी के लोग
में गुना में किसान के घर जाऊंगा- जीतू पटवारी
महाराष्ट्र चुनाव पर बोले जीतू पटवारी
कल महाराष्ट्र में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव करोड़ों रुपये बांटते पकड़े गए
15 करोड़ रुपये का हिसाब और मिला है
लोकतंत्र में जो कुछ पवित्र बचा था सब ध्वस्त कर दिया
विधायक, सांसद बेचना खरीदने का काम किया
मुर्गा, मुर्गी, गाय,बेल जैसे जनप्रतिनिधियों को बिकवा दिया
इतनी भारी मात्रा में पैसा मिलना भाजपा नेता के पास
यह चेहरा बेनकाब हुआ, यही मध्यप्रदेश के उपचुनाव में हुआ
एमपी में चुनाव आयोग की रीढ़ की हड्डी नहीं बची
तावड़े जी ने मोदी , राष्ट्रीय अध्यक्ष के नोट बांटे हैं
एक एक सीट पर 50-50 करोड़ में लड़ रहे हैं
करप्शन के पैसों से सरकारें बनाते हैं